
स्याना में बाइक का चालान काटे जाने की घटना पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का सीओ श्रेष्ठा ठाकुर से विवाद का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. कुछ ही दिन बाद रूटीन तबादलों के तहत श्रेष्ठा ठाकुर को स्याना से बहराइच भेज दिया गया था. इस घटना के बाद भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर चालान काटे जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का पुलिसकर्मियों से उलझना जारी है.
अब ताजा मामला बुलंदशहर का है. यहां बीजेपी के जिला महामंत्री गिरिराज सिंह ने बेटे का चालान काटे जाने पर ना सिर्फ पुलिसकर्मियों को कानून का पाठ पढ़ाया गया, बल्कि पुलिस चौकी को ही अवैध बताते हुए उसे तुड़वाने की मांग कर डाली. चार दिन पहले की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरिराज सिंह किस तरह आवास विकास पुलिस चौकी के इंचार्ज अमित कुमार से तकरार कर रहे हैं. 4 अगस्त की शाम को चौकी के सामने वाहनों की चेकिंग चल रही थी. चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने हेलमेट ना पहने होने पर एक छात्र का चालान काट दिया. छात्र ने चालान काटे जाने की जानकारी अपने पिता गिरिराज सिंह को दी. गिरिराज सिंह का घर पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर ही है. गिरिराज सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए.
गिरिराज सिंह ने वहां पहुंच कर कहा कि उन्हें बेटे का चालान काटे जाने पर कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन जितने भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए वहां से गुजर रहे हैं, सभी का चालान काटा जाए. इस संदर्भ में जब बुलंदशहर के एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का मामला संज्ञान में है. एसपी सिटी के मुताबिक वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसमें चिंन्हित व्यक्ति की पहचान की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.