Advertisement

बाढ़ में डूबता गोपालगंज, गंडक नदी ने दिखाया रौद्र रूप

गोपालगंज प्रशासन राहत को लेकर पूरी तरह से उदासीन दिख रहा है जबकि गोपालगंज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का गृह जिला हैं. बैकुंठपुर के बीजेपी विधायक मिथलेश तिवारी विधानसभा में भाग लेने के लिए पटना में हैं.

5 हज़ार आबादी वाला गांव सड़क पर आ गया हैं. 5 हज़ार आबादी वाला गांव सड़क पर आ गया हैं.
सुजीत झा
  • ,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. गंडक नदी ने इस बार अपना रौद्र रूप पहली बार दिखाया है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज से जब 6 लाख क्यूसेक पानी छूटा तो सारण तटबंध उसे सहन नहीं कर पाया और केवल गोपालगंज जिले में आधा दर्जन जगहों पर तटबंध टूट गया.

सबसे बुरा हाल बैकुंठपुर प्रखंड के बंगरा पंचायत के बंगरा गांव की हैं. गांव के ठीक सामने गंडक ने दो सुरक्षा बांध को तोड़ते हुए मुख्य सारण तटबंध को तोड़ दिया 16 अगस्त को बांध टूटने के बाद 5 हज़ार आबादी वाला गांव सड़क पर आ गया. जिससे सब कुछ लूट गया स्थानीय निवासी प्रभुनाथ पांडेय तो अपनी व्यथा सुनाते रो पड़े थे. जिंदगी भर काम कर जो कमाया सब पर पानी फिर गया. उमेश सिंह का घर टूटे हुए बांध के ठीक सामने था लेकिन एक बूढ़े पीपल के पेड़ ने उनके मकान को पूरी तरह ढहने से बचा लिया पर घर के चारो तरफ कुंड बन गया हैं.

Advertisement

बांध टूटने के अगले दिन NDRF की टीम ने गांव में फंसे सैकड़ो लोगो को निकाला, लेकिन घर खाली होने के कारण चोरो ने आतंक मचाना शुरू कर दिया हैं. खंडहर बन चुके इस गांव में रखवाली के लिए कुछ ही लोग अब गांव में रहते है लेकिन गांव आने वालों के पास निकलने का कोई रास्ता नही हैं. अब पानी कम हो रहा है पर लोगो का दर्द बढ़ता जा रहा हैं.

सरकारी अमला अभी तक यहां नहीं पहुंची हैं. लोग दाने दाने को मुहताज हो रहे हैं, लोगो की शिकायत है कि राहत का एक दाना तक उन्हें नही मिला है जबकि बाढ़ आए 7 दिन से अधिक हो गए हैं. हालांकि अभी भी इस इलाके के दर्जनों गांव में कोई नही पहुंच पाया है. सड़क सम्पर्क भांग होने से वहां पहुंचना बहुत मुश्किल हैं. इलाके के फजुला गांव की बुरी हालत है बंगरा से 5 किलोमीटर दूर सबसे पहले गंडक ने सुरक्षा बांध वही तोड़ा था.

Advertisement

गोपालगंज प्रशासन राहत को लेकर पूरी तरह से उदासीन दिख रहा है जबकि गोपालगंज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का गृह जिला है. बैकुंठपुर के बीजेपी विधायक मिथलेश तिवारी विधानसभा में भाग लेने के लिए पटना में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement