Advertisement

BJP नेता ने अन्ना हजारे को लिखा खुला खत, कहा- केजरीवाल को कुछ समझाओ

खत के बारे में बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा, 'मैंने यह चिट्ठी इसलिए लिखी है ताकि लोगों का भ्रम दूर हो सके कि केजरीवाल को अभी भी अन्ना का समर्थन हासिल है. केजरीवाल अब अन्ना के दिखाए रास्ते पर नहीं चल रहे हैं.'

समाजसेवी अन्ना हजारे समाजसेवी अन्ना हजारे
स्‍वपनल सोनल/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आरपी सिंह ने समाजसेवी और अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी अन्ना हजारे को एक खुला खत लिखा है. इस खत में सिंह ने अन्ना से केजरीवाल की शिकायत की है. उन्होंने लिखा है कि केजरीवाल आज जहां पहुंचे हैं, उसमें अन्ना के आंदोलन का बहुत बड़ा योगदान है. ऐसे में अब जब केजरीवाल की सरकार में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, तो अन्ना को उनके खिलाफ भी सामने आना चाहिए.

Advertisement

खत के बारे में बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा, 'मैंने यह चिट्ठी इसलिए लिखी है ताकि लोगों का भ्रम दूर हो सके कि केजरीवाल को अभी भी अन्ना का समर्थन हासिल है. केजरीवाल अब अन्ना के दिखाए रास्ते पर नहीं चल रहे हैं.'

'पार्टी पर एकछत्र राज चाहते हैं केजरीवाल'
बीजेपी नेता ने अन्ना को लिखे खत में इंडिया अगेंस्ट करप्शन और उसके बाद केजरीवाल के राजनीतिक पार्टी बनाने से लेकर दिल्ली में सरकार बनाने तक की घटनाओं का जिक्र किया है. खत में अन्ना को लिखा गया है कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से केजरीवाल ने किनारा कर लिया, ताकि पार्टी पर एकछत्र राज हो सके.

सीएम बन घोटालों की अनदेखी
बीजेपी नेता ने लिखा है कि केजरीवाल के विधायकों पर फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप लगे. यही नहीं, सीएम बनने के बाद केजरीवाल ने शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के अपने वादे को पूरा नहीं किया. इतना ही नहीं, केजरीवाल खुद की सरकार में भी गड़बड़ियों को को अनदेखा कर रहे हैं. उन्होंने टैंकर घोटाले की रिपोर्ट को दबाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. ऑटो परमिट घोटाले और सीएनजी घोटाले का जिक्र भी इस पत्र में किया गया है.

Advertisement

केजरीवाल को नसीहत दें अन्ना
आरपी सिंह ने अपील की है कि अन्ना को इन सारे तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ और राजनीतिक शुचिता बनाए रखने के मुद्दे पर सामने आना चाहिए. अन्ना हजारे से केजरीवाल को नसीहत देने की मांग भी की गई है, क्योंकि केजरीवाल अन्ना के सहारे ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement