Advertisement

गिरिराज सिंह का आरोप, राहुल गांधी अमेरिका फिल्म देखने गए हैं सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं

अक्सर विवादित बयान देने के लिए मशहूर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार सीधे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है और कहा है कि राहुल गांधी अमेरिका फिल्म देखने गए हैं ना कि किसी सम्मेलन में हिस्सा लेने.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

अक्सर विवादित बयान देने के लिए मशहूर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार सीधे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है और कहा है कि राहुल गांधी अमेरिका फिल्म देखने गए हैं ना कि किसी सम्मेलन में हिस्सा लेने.

फिल्म महोत्सव की फोटो शेयर की
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की है जो आस्पेन में 25 से 30 सितंबर तक चलने वाले फिल्म समारोह का कार्यक्रम है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने लिखा है कि राहुल गांधी 7 दिनों तक फिल्म देखने के लिए अमेरिका गए हैं. गिरिराज यहीं नहीं थमे और कहा कि इससे एक दिन पहले राहुल गांधी किसान की भूमिका में दिख रहे थे.



किसान रैली को लेकर हमला
गौरतलब है कि रविवार को राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की मजदूर-किसान रैली को संबोधित किया था और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने एनडीए सरकार को किसान विरोधी करार दिया था और किसानों की लड़ाई लड़ने की प्रतिबद्धता जताई थी. इसी को लेकर गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर हमला बोला है कि कल किसानों की हिमायत कर रहे थे और आज फिल्म देखने अमेरिका गए हैं.

कांग्रेस ने दिया था बयान
राहुल गांधी के विदेश जाने पर जारी अटकलों के बीच मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने इस पर आधिकारिक बयान दिया था. विरोधियों के मुंह पर ताला लगाने के लिए मंगलवार रात कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के आस्पेन में एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए हैं. उन्होंने कहा, हम सभी अफवाहों को खारिज करते हैं.

कांग्रेस की फिर सफाई
गिरिराज सिंह का बयान आने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने फिर बयान दिया है. सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी जाने-माने अमेरिकी पत्रकार चार्ली रॉस द्वारा आयोजिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दौरे पर हैं. यह सम्मेलन राजनीति, विज्ञान, तकनीक व वित्त पर आधारित होगा. इस सम्मेलन का आयोजन होता रहा है और वैश्विक नेता इसमें शामिल होते रहे हैं. बिल क्लिंटन तथा बराक ओबामा जैसे लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. संबित पात्रा ने ली चुटकी
इसके बाद, राहुल गांधी की छुट्टी पर चुटकी लेते हुए भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'राहुल फिर छुट्टी मनाने चले गए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल को जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया है.' इससे पहले इस साल फरवरी माह में भी राहुल गांधी कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी पर गए थे तो इस मुद्दे पर अटकलों का बाजार खूब गर्म रहा था. इस बार फिर राहुल गांधी की छुट्टियां चर्चा में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement