Advertisement

बीजेपी की खुशी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने फेरा पानी, CM पद की उम्मीदवारी पर नया राग

अपने बेबाक बयानों के जरिए लगातार चर्चा में रहने वाले अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर बीजेपी की खुशी पर पानी फेर दिया.

अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा  (फाइल फोटो) अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अपने बेबाक बयानों के जरिए लगातार चर्चा में रहने वाले अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर बीजेपी की खुशी पर पानी फेर दिया.  इस बार बिहारी बाबू ने पहले तो बीजेपी को विधान परिषद की जीत पर न इतराने की हिदायत दी, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर रामविलास पासवान का नाम भी आगे कर दिया.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री की पसंद के तौर पर बीजेपी की तरफ से जोर-शोर से नंदकिशोर यादव का नाम लिया तो गठबंधन की तरफ से रामविलास पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा के नाम पर भी पार्टी को सोचने की सलाह दे डाली. शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि रामविलास पासवान बड़ा और अनुभवी चेहरा है और उनके नाम पर भी विचार होना चाहिए. बिहारी बाबू के मुताबिक, अगर उनकी चलती तो वो गठबंधन से भी मुख्यमंत्री के चेहरे को आगे कर सकते थे.

अपने सीएम का चेहरा आगे करे पार्टी
शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक, उन्होंने बीजेपी आलाकमान को चुनाव के पहले अपने सीएम उम्मीदवार का चेहरा आगे करने की सलाह दे डाली है और ये चेहरा कोई भी हो सकता है. सिन्हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता को भी बनाया जा सकता है जिसमें रामविलास पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं.

Advertisement

पासवान के नाम पर ज्यादा जोर!
सिन्हा ने रामविलास पासवान का नाम बड़े जोर-शोर से लिया और उन्हें सीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट करने की सलाह भी दी है. हालांकि उन्होंने खुद को सीएम पद की रेस से बाहर बताया और कहा कि वह ना तो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की रेस में है ना ही सीएम बनने की उनकी कोई इच्छा या महत्वाकांक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement