Advertisement

स्वामी बोले- PNB घोटाले पर जवाब देना चाहिए, जेटली चुप क्यों?

PNB महाघोटाले को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. मामले में वित्तमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस घोटाले पर सिर्फ अरुण जेटली ही नहीं, बल्कि पूरा वित्त मंत्रालय चुप है. रिजर्व बैंक के बोर्ड में बैठने वाले बैंकिंग सेक्रेटरी भी चुप हैं.

सुब्रमण्यम स्वामी सुब्रमण्यम स्वामी
राम कृष्ण/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

PNB महाघोटाले को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. मामले में वित्तमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस घोटाले पर सिर्फ अरुण जेटली ही नहीं, बल्कि पूरा वित्त मंत्रालय चुप है. रिजर्व बैंक के बोर्ड में बैठने वाले बैंकिंग सेक्रेटरी भी चुप हैं.

उन्होंने कहा कि वित्त सचिव चुप हैं और वित्तमंत्री भी चुप हैं. पूरे मंत्रालय के चुप होने के नाते मुझे आश्चर्य है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सेक्रेटरी बैंकिंग की जानकारी के बिना ये सब नहीं हो सकता. जब उनसे पूछा कि PNB महाघोटाले मामले में वित्तमंत्री की बजाय दूसरे मंत्री क्यों बयान दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह सवाल हमारे पार्टी के अध्यक्ष को पूछना चाहिए, क्योंकि वह तय करते हैं कि किस मसले पर कौन प्रवक्ता बोलेगा?

Advertisement

इससे पहले पीएनबी घोटाले में वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी भी सवाल उठा चुके हैं. मालूम हो कि इस घोटाले में सरकार की ओर से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सफाई दे चुके हैं, लेकिन वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है.

इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व ऑडिटर ने खुद कहा था कि उसने चिदंबरम को चिट्ठी लिखी थी. जुलाई में इतने LoU जारी हुए थे, तो जांच में सामने आएगा कि यह किसको पता था और किसको नहीं पता था? इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया रघुराम राजन की जय जयकार कर रहा था, जब मैंने उसको निकालने के लिए कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement