Advertisement

सुशील मोदी की मांग- पर्चा लीक मामले में लालू से हो पूछताछ

सुशील मोदी ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में गठित एसआईटी को लालू प्रसाद से पूछताछ का आदेश दे सकते हैं? सुशील मोदी ने याद दिलाया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में लालू की जमानत लेने वाला एक शख्स पर्चा लीक घोटाले में अभियुक्त है.

सुशील मोदी का लालू पर वार सुशील मोदी का लालू पर वार
सुजीत झा
  • पटना,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पर्चा लीक मामले में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कराने की मांग की है.

सुशील मोदी का ट्वीट
मोदी ने ट्विटर पर लिखा- " क्या यह सिर्फ संयोग है कि जिस BSSC का पर्चा लीक करने में 200 करोड़ का घोटाला हुआ, उसका दफ्तर उसी वेटनरी कालेज कैम्पस में है, जहां लालू के राज में 900 करोड़ रुपये का चारा घोटाला हुआ था?"

Advertisement

 

चारा घोटाले से लिंक
सुशील मोदी ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में गठित एसआईटी को लालू प्रसाद से पूछताछ का आदेश दे सकते हैं? सुशील मोदी ने याद दिलाया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में लालू की जमानत लेने वाला एक शख्स पर्चा लीक घोटाले में अभियुक्त है.

रामशीष राय नाम के इस व्यक्ति ने लालू की जमानत के बॉन्ड पर हस्ताक्षर किये थे. वो एवीएन नाम का पब्लिक स्कूल चलाता था जिसकी मान्यता 2 साल पहले ही रद्द हो गई थी. एसआईटी के मुताबिक इसके बावजूद बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का सेंटर वहां रखा गया था। एसआईटी का ये भी मानना है कि रामाशीष ही पर्चा लीक करने का प्रमुख सूत्रधार है और उसी के स्कूल से पर्चा लीक कराया गया.

Advertisement

पेपर लीक कांड में 6 और गिरफ्तार
वहीं पेपर लीक कांड में रविवार को एसआईटी को एक बड़ी कामयाबी मिली. एसआईटी ने इस मामले में 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सचिवालय सहायक, डाटा इंट्री आँपरेटर, शिक्षक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कई अहम सुराग मिले हैं, उनके पास से कई कागजात बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश गुप्ता जो कि बिहार विकास मिशन में डेटा ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं. उसे पटना के अशोक नगर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही पाटलिपुत्र कॉलोनी में रहने वाले ऋषिदेव सिंह, महेन्द्रु के निवासी दिनेश कुमार यादव, शीलभ्रद जल संसाधन विभाग में सहायक के पद पर है. औरंगाबाद जिले के रहने वाले अटल बिहारी राय और पटना दीघा निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई छात्रों का एडमिट कार्ड, बड़ी संख्या में मुहर, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. अबतक इस मामले में 24 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement