Advertisement

BJP नेता तेजिंदर बग्गा का दावा, AAP के आंतरिक सर्वे में BJP को 202 सीटें

खबरों की मानें तो आम आदमी पार्टी ने एक आंतरिक सर्वे कराया है जिसमें बीजेपी को लगभग 202 सीटें मिल रही हैं. हालांकि आप ने अभी इस सर्वे को सार्वजनिक नहीं किया है.

बग्गा ने ट्वीट कर किया दावा बग्गा ने ट्वीट कर किया दावा
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही सभी पार्टियों के जीत के दावे भी लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर भी आ रही है, खबरों की मानें तो आम आदमी पार्टी ने एक आंतरिक सर्वे कराया है जिसमें बीजेपी को लगभग 202 सीटें मिल रही हैं. हालांकि आप ने अभी इस सर्वे को सार्वजनिक नहीं किया है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सर्वे सभी 272 वार्डों पर हुआ है, यह सर्वे 5 से 15 अप्रैल के बीच कराया गया है. सर्वे में लगभग 31,000 वोटरों से बातचीत की गई है. सर्वे की इस खबर को भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट किया है, वह लगातार अलग-अलग सर्वे के आर्टिकल को ट्वीट कर आप पर निशाना साध रहे हैं.

बग्गा ने साधा निशाना, आप ने किया खंडन
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अनुसार, आम आदमी पार्टी इस कारण सर्वे को सार्वजनिक नहीं कर रही है क्योंकि उसे करारी हार मिल रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से सर्वे की इस खबर को निराधार बताया गया है. आप नेता दिलीप पांडे के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने पिछले दो चुनावों से कोई सर्वे नहीं कराया है.

Advertisement

हर बार आता है सर्वे
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी हर चुनावों से पहले अपना सर्वे जारी करती है, और उसका प्रचार करती है. हालांकि सोमवार को केजरीवाल ने एक रैली के दौरान कहा था कि जिस प्रकार उन्हें विधानसभा चुनावों में 67 सीटें मिली थी, उसी प्रकार उन्हें एमसीडी चुनावों में पूरी 272 सीटें चाहिए.

राजौरी गार्डन उपचुनाव में मिली थी हार
गौरतलब है कि हाल ही में हुए राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उपचुनाव में बीजेपी विजेता बनकर उभरी थी, तो वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे. दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement