Advertisement

यूपी: BJP नेता ने मुसलमानों को दी धमकी- वोट नहीं दिया तो नतीजे भुगतने को तैयार रहें

उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी में बीजेपी नेता खुले आम मुस्लिम मतदाताओं को डराने के लिए धमका रहे हैं. बाराबंकी के पूर्व नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने चुनाव प्रचार में खुलेआम मुसलमानों को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो नतीजे भुगतने के लिए वो तैयार रहें.

बीजेपी नेता रंजीत श्रीवास्तव  बीजेपी नेता रंजीत श्रीवास्तव
कुबूल अहमद
  • बारबंकी ,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के योगी राज में बीजेपी नेता मुस्लिमों को डरा धमका निकाय चुनाव में वोट लेना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी में बीजेपी नेता खुले आम मुस्लिम मतदाताओं को डराने के लिए धमका रहे हैं. बाराबंकी के पूर्व नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने चुनाव प्रचार में खुलेआम मुसलमानों को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो नतीजे भुगतने के लिए वो तैयार रहें. उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे.

Advertisement

बीजेपी नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. बीजेपी नेता यूपी में कराए गए कार्यों का बखान ना करके अब मुस्लिम मतदाताओं को ही डराने-धमकाने में जुट गए हैं. बाराबंकी में बीजेपी के ही चेयरमैन पद प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पति वह वर्तमान चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने आज खुलेआम मंच से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया और वोट न देने पर उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली.ऐसे में सवाल उठता है क्या ऐसे बिगड़े बोल वाले नेताओं पर चुनाव आयोग कैसे शिकंजा लगाएगा.

बाराबंकी के सत्यप्रेमी नगर के राम स्वरूप यादव पार्क में आयोजित नगर निकाय सम्मेलन में बोलते हुए बीजेपी प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पति और पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने खुलेआम मंच से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया और धमकाते हुए जबरन वोट डालने के लिए दबाव डाला.  यही नहीं बीजेपी के पक्ष में वोट न डालने पर अंजाम भुगतने तक की चेतावनी दी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार है, समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है. अब तुम डीएम एसपी के पास जाकरअपना काम नहीं करा सकते हो,  यहां पर तुम्हारा कोई भी नेता तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता है. सड़क , खड़ंजा नाली यह नगर पालिका का काम है. दूसरी दुख मुसीबतें भी तुम्हारे ऊपर आ सकती हैं आज तुम्हारा कोई भी पैरोकार भारतीय जनता पार्टी में नहीं है.

उन्होंने कहा अगर हमारे सभासदों को तुमने बगैर भेदभाव चुनाव नहीं जिताया, अगर रंजीत बहादुर की पत्नी को तुमने वोट देकर नहीं जिताया तो यह दूरी जो तुम बनाने जा रहे हो यह दूरी अब बनेगी तो समाजवादी पार्टी तुम्हें बचाने नहीं आएगी. बीजेपी का शासन काल है जो कष्ट तुमको नहीं झेलने पड़े थे वो कष्ट तुमको उठाने पड़ सकते हैं. इसलिए मैं मुसलमानों से कह रहा हूं, वोट दे देना, भीख नहीं मांग रहा हूं. वोट दोगे तो सुखी रहोगे और अगर वोट नहीं दोगे तो वो कष्ट झेलोगे. उसका अंदाज़ा तुम्हें पता लग जायेगा ये दावे के साथ जाइये मैं एक बात और कहना चाहता हूं.   

बता दें कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का विगुल बज चुका हैं. सत्ताधारी बीजेपी सहित अन्य दलों ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया हैं. बीजेपी अपनी 6 महीने की सरकार को प्रदेश की जनता के हितकारी मान रही हैं और उनका कहना हैं कि प्रदेश की योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराधों पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है, लेकिन बाराबंकी में रंजीत श्रीवास्तव के बयान उनेक दावे की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement