Advertisement

गाजियाबादः दिनदहाड़े BJP नेताओं पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े दो बीजेपी नेताओं को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इस हमले में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

बीजेपी नेताओं को मारी ताबड़तोड़ गोलियां बीजेपी नेताओं को मारी ताबड़तोड़ गोलियां
राहुल सिंह
  • गाजियाबाद,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े दो बीजेपी नेताओं को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इस हमले में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

मृतक बीजेपी नेता का नाम गजेंद्र भाटी था. गजेंद्र काफी समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे. हमले में गंभीर रूप से घायल बलवीर चौहान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब एक बजे उन पर हमला किया गया.

Advertisement

हमलावर बाइक से आए थे. दोनों नेताओं पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के बाद वह मौके से फरार हो गए. घायल नेताओं को फौरन पास ही स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement