Advertisement

मनोज तिवारी उपराज्यपाल से करेंगे नालों की सफाई में गड़बड़ी की शिकायत

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 1010 बड़े नाले आते हैं. इनमें से मात्र 85 नालों की पूरी तरह से सफाई हुई है. 250 से अधिक को तो अब तक हाथ भी नहीं लगाया गया है. शेष लगभग 700 नालों में केवल दिखावटी सफाई कार्य चलाया गया है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो) दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:16 AM IST

मानसून से पहले हुई बरसात में ही दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से झूझना पड़ा. अब इसके लिए बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल अनिल बैजल से केजरीवाल सरकार के खिलाफ शिकायत करेंगे.

दरसअल बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली में हुई जलभराव की समस्या के लिए दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग जिम्मेदार है. क्योंकि पीडब्लूडी के नालों की सफाई नहीं होने की वजह से ये परेशानी हो रही है. साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नालों की सफाई के मामले में धांधली का भी आरोप लगाया है.

Advertisement

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 1010 बड़े नाले आते हैं. इनमें से मात्र 85 नालों की पूरी तरह से सफाई हुई है. 250 से अधिक को तो अब तक हाथ भी नहीं लगाया गया है. शेष लगभग 700 नालों में केवल दिखावटी सफाई कार्य चलाया गया है.

एमसीडी और दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी का टकराव जगजाहिर है. जाहिर है चाहे दिल्ली की छोटी सड़कें हो या फिर पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली बड़ी सड़क, समस्या हर जगह एक सी है. जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है. इसे लेकर सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम के बीच खींचातानी होती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement