Advertisement

BJP सांसद की मांग- इंडियन क्रिकेट टीम में दलितों को मिले आरक्षण

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के सांसद उदित राज ने कहा कि वे नेशनल स्पोर्ट्स टीमों में दलितों को आरक्षण दिए जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खत लिखेंगे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी नेशनल टीमों में दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए.

बीजेपी सांसद उदित राज बीजेपी सांसद उदित राज
सुरभि गुप्ता/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

बीजेपी सांसद उदित राज ने इंडियन क्रिकेट टीम में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की है. सांसद ने कहा कि जिस तरह से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में सरकार ने पांच काले खिलाड़ियों के आरक्षण का प्रावधान कर रखा है, उसी तरह भारतीय क्रिकेट टीम में भी ऐसी व्यवस्था लागू करना चाहिए.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के सांसद उदित राज ने कहा कि वे नेशनल स्पोर्ट्स टीमों में दलितों को आरक्षण दिए जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खत लिखेंगे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी नेशनल टीमों में दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए.

Advertisement

दलित नेता उदित राज ने आर्मी में दलित रेजीमेंट होने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सेना में जाट, सिख और राजपूत रेजीमेंट है, उसी तरह दलित रेजीमेंट भी होनी चाहिए. पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर बीजेपी नेता ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे पदोन्नति में आरक्षण लागू करने की मांग सरकार से करेंगे.

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों के आरक्षण के लिए सांसद उदित राज संसद निजी सदस्य विधेयक पेश कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को उनका निजी सदस्य बिल लोक सभा में आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement