Advertisement

‘जय गंगाजल’ में नकारात्मक चित्रण के लिए बीजेपी विधायक ने विरोध जताया

नितिन नवीन हाल ही में तीसरी बार इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं और उससे पहले उनके दिवंगत पिता नवीन सिन्हा यहां से विधायक थे.

‘जय गंगाजल’ पर बीजेपी MLA को आपत्ति ‘जय गंगाजल’ पर बीजेपी MLA को आपत्ति
लव रघुवंशी/BHASHA
  • पटना,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:50 AM IST

जाने-माने फिल्मकार प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ ने बिहार में बीजेपी के एक विधायक को नाराज कर दिया है. उनका आरोप है कि फिल्म में उनकी कथित नकारात्मक छवि पेश की गई है और उन्हें खलनायक के रूप में दर्शाया गया है.

पटना में बांकीपुर सीट से बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने फिल्मकार प्रकाश झा , केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म में से उनके विधानसभा क्षेत्र का नाम हटाने के लिए कहा है और फिल्म के खलनायक को चार बार का विधायक दर्शाने की बात हटाने के लिए भी कहा है.

Advertisement

नितिन नवीन हाल ही में तीसरी बार इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं और उससे पहले उनके दिवंगत पिता नवीन सिन्हा यहां से विधायक थे.

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि फिल्म के प्रोमो में खलनायक को बांकीपुर से चौथी बार का विधायक दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि देश में इस नाम से कोई और विधानसभा क्षेत्र है और फिल्म में खलनायक को चार बार का विधायक दिखाया जाना जाहिराना तौर पर उनका ही चित्रण है.

उन्होंने कहा कि यदि फिल्म में से इस संदर्भ को नहीं हटाया जाता है तो वह न्याय पाने के लिए अदालत तक जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement