Advertisement

कोर्ट के बाहर मारपीट मामले में ओपी शर्मा चट गिरफ्तार, पट जमानत

जमानत के बाद तिलक नगर थाने से बाहर आए बीजेपी विधायक ने कहा, 'मुझसे पुलिस ने 8 घंटे तक पूछताछ की. वह मुझसे लगातार एक ही सवाल करते रहे.'

युवक को पीटते बीजेपी विधायक ओपी शर्मा युवक को पीटते बीजेपी विधायक ओपी शर्मा
स्‍वपनल सोनल/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मारपीट के आरोपी बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गुरुवार को गिरफ्तार किया. हालांकि, बड़े ही रोचक घटनाक्रम में आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. शर्मा पर 15 फरवरी को कन्हैया की पेशी के दौरान अदालत परिसर में युवक से मारपीट का आरोप है. मामले में उन्हें समन भेजा गया था.

Advertisement

जमानत के बाद तिलक नगर थाने से बाहर आए बीजेपी विधायक ने कहा, 'मुझसे पुलिस ने 8 घंटे तक पूछताछ की. वह मुझसे लगातार एक ही सवाल करते रहे. यह दुर्भाग्य है कि मुझे राष्ट्रविरोध के खि‍लाफ प्रदर्शन करने की वजह से परेशान किया जा रहा है.'

बता दें कि ओपी शर्मा के खि‍लाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और 160 के तहत तिलक नगर थाने में मामला दर्ज किया है. इससे लेफ्ट विंग और कांग्रेस के द्वारा लगातार शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शर्मा को समन जारी किया था. शर्मा पर सीपीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह युवक को पीटते नजर आ रहे हैं.

'जब चोट लगेगी तो आदमी नॉर्मल नहीं रहता'
इससे पहले समन जारी होने के बाद शर्मा ने कहा था कि वह कानून और संविधान की इज्जत करते हैं और पुलिस की पूरी तरह सहायता करेंगे. हालांकि पीटने के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, 'जब किसी को चोट लगेगी, आप किसी को चोट मारोगे तो आदमी नार्मल तो नहीं रहता. ये तो साधारण सी बात है.'

Advertisement

'...तो गोली मार देता'
गौरतलब है कि दिल्‍ली के तीन बीजेपी विधायकों में से एक ओपी शर्मा ने 'आज तक' से खास बातचीत के दौरान कहा, 'वह शख्‍स देश विरोधी नारा लगा रहा था. यदि मेरे हाथ में बंदूक होता तो मैं उसे गोली मार देता. ऐसे युवक देश के गद्दार हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement