Advertisement

BJP विधायक का बेतुका बयान- इटली में शादी करने वाले विराट कोहली राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते!

विधायक ने कहा, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत में नाम और पैसा दोनों कमाया है और उन्होंने शादी इटली जाकर की है.

विराट और अनुष्का विराट और अनुष्का
हेमेंद्र शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ इटली में शादी रचाई है, जिसके बाद मध्य प्रदेश के गुना विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य ने विराट कोहली की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाए हैं.

विधायक ने कहा, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत में नाम और पैसा दोनों कमाया है और उन्होंने शादी इटली जाकर की है. उन्होंने कहा, 'इस धरती पर भगवान राम की शादी हुई है और भगवान कृष्ण ने भी यहां शादी की थी. लेकिन, इस आदमी (कोहली) ने इटली में जाकर शादी रचाई है. जिससे वह राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते.'

Advertisement

विधायक ने कहा, 'वह हमें कैसे प्रेरणा दे सकते हैं, क्योंकि हम सभी उन लोगों से प्रेरणा लेते हैं, जो देश के प्रति वफादार होते हैं. यही बात उनकी दुल्हनिया (अनुष्का शर्मा) के लिए भी लागू होती है'.

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा, कि 'इटली की डांसर भी भारत में करोड़पति-अरबपति बन जाती है, वहीं कोहली भारत का पैसा देश से बाहर ले गए हैं.' 

बता दे कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 12 दिसंबर को इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोशिएटो रिसॉर्ट में सात फेरे लिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement