
इंदौर से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने मुस्लिमों के खिलाफ एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिस पर बड़ा बवाल हो सकता है.
पहले भी दे चुकी है विवादित बयान
उषा ठाकुर ने पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया था कि उनके क्षेत्र में नवरात्रों के दौरान गरबा में मुस्लिम युवकों की एंट्री बैन रहे. उन्होंने कहा था, 'अगर मुस्लिम युवक गरबा कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें पहले हिंदू धर्म अपनाना होगा. माथे पर तिलक लगाकर मुस्लिम युवक ऑर्गेनाइजर्स को बेवकूफ बनाकर गरबा कार्यक्रमों में घुसते हैं और हिंदू लड़कियों से जान पहचान बढ़ाते हैं.'