Advertisement

केजरीवाल के घर बाहर बीजेपी विधायक का धरना

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री के घर के पास पीडब्ल्यूडी के ही नाले में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई थी और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता आरोप लगा रहे हैं कि ऐसा पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से हुआ है.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता
अमित कुमार दुबे/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता गुरुवार को सुबह-सुबह सीएम केजरीवाल के घर धरने पर बैठने वाले हैं.

दरअसल दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री के घर के पास ही नाले में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई थी, जिसको लेकर विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि ये घटना पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से हुई है. आरोप ये है कि गलती मानने और सुधारने की बात तो दूर पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने पीड़ित परिवार से मिलना भी जरूरी नहीं समझा.

Advertisement

अब विपक्ष के नेता अपने बाकि दो और विधायकों ओपी शर्मा और जगदीश प्रधान के साथ गुरुवार की सुबह केजरीवाल के घर के सामने धरने पर बैठेंगे और मांग करेंगे की नाले में डूबकर मारे गए बच्चे अनस के परिवार को मुआवजा दिया जाए और जो लोग इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं, उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement