Advertisement

पटाखों को लेकर SC के फैसले पर बोले BJP MP- मुगलों ने भी ऐसी रोक नहीं लगाई थी

बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया, "हमारी हिन्दू परंपरा में किसी की भी दखलंदाजी मैं हरगिज बर्दाश्त नही कर सकता. मेरी धार्मिक परम्पराओं के लिए यदि मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं खुशी-खुशी जेल भी जाऊंगा."

फोटो- एएनआई फोटो- एएनआई
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने पटाखे चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा का विरोध किया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन आलोट से बीजेपी के सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा है कि धर्म की प्रथाएं और त्योहार के रीति-रिवाज हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक चलते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी सांसद ने कहा कि दिवाली के दिन वे पटाखे तभी चलाएंगे जब उनकी पूजा खत्म हो जाएगी. बीजेपी सांसद ने कहा, "हम त्योहारों को समय सीमा में बांध नहीं सकते हैं, ऐसे प्रतिबंध तो मुगलों के काल में भी नहीं थे, ये स्वीकार्य नहीं है."

Advertisement
बीजेपी सांसद ने बाद में ट्वीट कर लिखा, "मैं अपनी दीवाली अपने परम्परागत तरीके से मनाऊंगा और रात में लक्ष्मी पूजन के बाद 10 बजे के बाद ही पटाखे जलाऊंगा, हमारी हिन्दू परंपरा में किसी की भी दखलंदाजी मैं हरगिज बर्दाश्त नही कर सकता. मेरी धार्मिक परम्पराओं के लिए यदि मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं खुशी-खुशी जेल भी जाऊंगा." बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (23 अक्टूबर) को एक फैसले में पटाखे चलाने के समय-सीमा निर्धारित की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिवाली की रात पटाखे रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच ही चलाए जा सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक यह समय सीमा पूरे देश पर लागू होगी.

मंगलवार को ही केन्द्रीय मंत्री ने सबरीमाला विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि क्या आप खून से सने सैनिटरी पैड को लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी? नहीं न, तो आप उसे भगवान के घर में क्यों ले जाएंगे.'

Advertisement

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष (रजस्वला आयु वर्ग) आयु की महिलाओं के प्रवेश पर रोक हटा दी थी. इसके बाद कई महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी, इस पर जोरदार विवाद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement