Advertisement

BJP सांसद GVL नरसिम्हा राव की कार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर, 1 की मौत

बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने गुंटुर में 2 महिलाओं को टक्कर मार दी है जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई.

जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने मारी टक्कर जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने मारी टक्कर
aajtak.in/आशीष पांडेय
  • गुंटुर,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की कार ने आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले में 2 महिलाओं को टक्कर मार दी है जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

दूसरी ओर, आरोप लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में सवार सांसद नरसिम्हा राव घायल की मदद करने के बजाए दूसरी गाड़ी से आगे निकल गए. नरसिम्हा राव ने अपनी डैमेज कार और कार चालक को वहीं छोड़कर आगे बढ़ गए.

Advertisement

हालांकि इस बीच सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं हादसे के वक्त पिछली सीट पर सो रहा था. मैं पुलिस के आने तक घटनास्थल पर 45 मिनट तक रुका रहा, फिर घायल महिला को अस्पताल लेकर गया. हादसे में मारी गई महिला को एक वाहन अस्पताल लेकर आई. मैं उसके परिवार से मिलूंगा.' साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को अपनी सांत्वना दी.

यह हादसा गुंटुर जिले के ताडेपल्ली के कोलानुकोंडा के पास नेशनल हाईवे पर हुई. पुलिस ने सांसद की कार को जब्त कर लिया है.

डीजीपी आंध्र प्रदेश के अनुसार, यह भीषड़ हादसा आज शाम साढ़े 5 बजे के करीब एनएच-16 पर कोलानुकोंडा गांव के पास युवा अकादमी के पास हुआ. इनोवा कार में सांसद नरसिम्हा बैठे हुए थे. नरसिम्हा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं और वह गुंटुर से विजयवाड़ा की तरफ आ रहे थे. इस बीच कारचालक ने सड़क पार कर रही 2 महिलाओं को टक्कर मार दी, जिसमें तानिरु अंजाम्मा की वहीं घटनास्थल पर मौत हो गई.

Advertisement

जबकि दूसरी महिला सैलजा को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें विजयवाड़ा के जीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement