Advertisement

BJP सांसद ने जयपुर को जवानों के पोस्टर से पाटा, कांग्रेस बोली- चुनाव आयोग का डर नहीं

बीजेपी सांसद के सेना के सियासी इस्तेमाल पर राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव आयोग के निर्देश कुछ मायने नहीं रखते हैं. ये लोग पांच साल में कुछ नहीं कर पाए और अब चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

जयपुर में  BJP ने लगाए सेना के पोस्टर (फोटो-शरत कुमार)  जयपुर में BJP ने लगाए सेना के पोस्टर (फोटो-शरत कुमार)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

निर्वाचन आयोग की मनाही के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बैनर-पोस्टर में सेना की तस्वीर का उपयोग करने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं. जयपुर के बीजेपी सांसद  रामचरण बोहरा ने तो शहर के हर गली नुक्कड़ पर सेना और लड़ाकू जहाजों के साथ खुद का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा रखी है. जयपुर में इस तरह के बैनर पोस्टर हर जगह दिख जाएंगे. पोस्टर पर लिखा है कि आतंकियों को पाकिस्ता में घुसकर मारा.

Advertisement

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने चुनावी पोस्टरों में सेना के सियासी इस्तेमाल पर पाबंदी लगा रखी है. लेकिन लगता है कि सांसद जी को अपना काम गिनाने को कुछ मिल नहीं रहा है तो सेना के शौर्य को ही भुनाने में जुट गए हैं. हालांकि सवाल किए जाने पर सांसद सफाई देते रहे. रामचरण बोहरा ने कहा कि ये पोस्टर उन्होंने चुनाव के लिए नहीं लगाया है. चुनाव आयोग का निर्देश है तो हटा लेंगे.

वहीं बीजेपी सांसद के सेना के सियासी इस्तेमाल पर राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव आयोग के निर्देश कुछ मायने नहीं रखते हैं. ये लोग पांच साल में कुछ नहीं कर पाए और अब चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधानसभा में हार के बाद निराश भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए बीजेपी को एयर स्ट्राइक का सहारा लेना पड़ रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी कर राजनीतिक दलों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षाबल देश की सीमाओं, क्षेत्र और पूरे राजनीतिक तंत्र के प्रहरी हैं. लोकतंत्र में उनकी भूमिका निष्पक्ष और गैर राजनीतिक है. इसी वजह से जरूरी है कि चुनाव प्रचार में सुरक्षाबलों का जिक्र करते हुए राजनीतिक दल और राजनेता सावधानी बरतें.

रक्षा मंत्रालय जता चुका है आपत्ति

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से कई राजनीतिक दलों के मंच पर शहीद जवानों के फोटो लगाए गए थे. इसके बाद वायु सेना के पायलट अभिनंदन की फोटो का इस्तेमाल भी चुनावी पोस्टरों और सोशल मीडिया कैंपेन में हो रहा है. ऐसे प्रचार पर कुछ दलों ने आपत्ति भी जताई थी और आयोग से इसकी शिकायत करने की बात भी कही थी. इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने चुनाव आयोग को 2013 में एक पत्रा लिखा था जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक दलों और नेताओं की ओर से सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस पर आयोग दलों को दिशा-निर्देश दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement