Advertisement

किरीट सोमैया का दावा- अगस्ता डील से राहुल गांधी के सलाहकार कनिष्क का भी लिंक

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड डील और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में लिंक बताया है. सोमैया ने इन दोनों घोटालों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार कन‍िष्क सिंह का नाम भी जोड़ा है.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड डील और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में लिंक बताया है. सोमैया ने इन दोनों घोटालों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार कन‍िष्क सिंह का नाम भी जोड़ा है.

सोमैया ने अपने पत्र में दावा कि एमार एमजीएफ कंपनी के पूर्व डायरेक्टर माइकल हेशकी कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले और वीवीआईपी चॉपर डील घोटाले में शामिल रहे हैं. बतौर सोमैया, एमआर एमजीएफ कंपनी को कनिष्क के परि‍वार ने खड़ा किया था, जो राहुल गांधी के सलाहकार और प्रमुख सचिव हैं.

Advertisement

कन‍िष्क सिंह ने किरीट सोमैया को आरोपों को खारिज कर दिया है. इस पर कांग्रेस जल्द ही आध‍िकारिक बयान जारी करेगी. मंगलवार को यह मुद्दा संसद में भी उठने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement