Advertisement

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की 'तिरंगा यात्रा' में उमड़ी भीड़

इस तिरंगा यात्रा की खास बात ये रही कि इसमें करीब 1000 बाइक सवारों ने हिस्सा लिया. सभी के बाइक, स्कूटर पर तिरंगे बंधे थे और हाथों में भी तिरंगे थे. खुद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मोटर साइकिल चला रहे थे.

यात्रा में भी मनोज तिवारी ने पहन रखा था हेलमेट यात्रा में भी मनोज तिवारी ने पहन रखा था हेलमेट
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीयों से आवाहन किया है कि वो तिरंगा यात्राओं का आयोजन करें. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. ये तिरंगा यात्रा बाहरी दिल्ली के बुराड़ी से शुरू हुई और दिल्ली विश्वविद्यालय, गांधी विहार, मुखर्जी नगर, शास्त्री पार्क, सीलमपुर, उस्मानपुर, बाबरपुर होते हुए यमुना किनारे वजीराबाद पर सम्पन्न हुई.

Advertisement

यात्रा में भी मनोज तिवारी ने पहन रखा था हेलमेट
इस तिरंगा यात्रा की खास बात ये रही कि इसमें करीब 1000 बाइक सवारों ने हिस्सा लिया. सभी के बाइक, स्कूटर पर तिरंगे बंधे थे और हाथों में भी तिरंगे थे. खुद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मोटर साइकिल चला रहे थे. दिलचस्प बात ये है कि पूरी यात्रा में मनोज तिवारी समेत सभी ने हेलमेट पहन रखा था.

देश तोड़ने वालों को जवाब है ये यात्रा
मनोज तिवारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़ भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वालों को जनता का जवाब है. जब-जब कोई देश को तोड़ने खड़ा होगा तब-तब हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलकर उन्हें ऐसे ही जवाब देंगे. यात्रा के दौरान 1000 से ज्यादा तिरंगे झंडे दिल्ली वासियों को बांटे भी गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement