Advertisement

संसद वीडियो मामले पर भगवंत मान की स्पीकर ने ली खबर, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया और महेश गिरि ने भगवंत मान के वीडियो मामले पर शून्यकाल में चर्चा के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

GST पर अब तक चर्चा नहीं GST पर अब तक चर्चा नहीं
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के संसद वाले वीडियो पर शुक्रवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही शोर शुरू हो गया. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी वीडियो पर आपत्ति‍ जताई, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

दूसरी ओर, राज्यसभा की कार्यवाही भी भगवंत मान पर हंगामे के बाद सोमवार के लिए स्थगित हो गई है. इससे पहले भी ऊपरी सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए जबकि फिर 12:32 बजे तक के लिए स्‍थगित किया गया. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया और महेश गिरि ने भगवंत मान के वीडियो मामले पर शून्यकाल में चर्चा के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल ने भी मान के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

Advertisement

'चर्चा की बजाय एक्शन ले सरकार'
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार को मान के मामले में चर्चा करने की बजाय एक्शन लेना चाहिए. आईटी एक्ट के साथ ही ऐसे कई नियम हैं, जिसके तहत सरकार कार्रवाई कर सकती है, लेकिन वह सिर्फ हंगामा करना चाहती है और चर्चा करना चाहती है.

संसद का वीडियो बनाने पर बवाल बढ़ा
दरअसल, AAP सांसद भगवंत मान ने संसद का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसको लेकर बवाल बढ़ गया है. विपक्ष का आरोप है कि संसद की सुरक्षा के साथ भगवंत ने खिलवाड़ किया है. इस वीडियो को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की आज भगवंत मान से मुलाकात होनी है. साथ ही स्पीकर ने संसद के सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा ऊना में दलितों के साथ मारपीट का मामला भी संसद में फिर उठ सकता है.

Advertisement

GST पर अब तक चर्चा नहीं
सरकार के सामने जीएसटी बिल को पास करना इस सत्र में सबसे जरूरी है. लेकिन दोनों सदनों की कार्यवाही अब तक हंगामे की भेंट चढ़ती रही है. कई महत्वपूर्ण बिल अटके हुए हैं. हंगामे की वजह से अबतक संसद में एकजुटता नहीं दिखाई दी है.

मानसून सत्र में हंगामा जारी
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूरे हालात पर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर हमारे देश की शान है. भारत में जो भी आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, उनके पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है. कश्मीर में जो हालात बने हैं उनके लिए भी पाकिस्तान जिम्मेदार है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement