Advertisement

साध्वी प्रज्ञा ने संसद में गोडसे को कहा देशभक्त, विपक्ष ने PM से पूछा- माफ करेंगे?

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद पटल में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. बुधवार को लोकसभा में एक डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये बयान दिया. विपक्ष प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े कर रहा है.

संसद में प्रज्ञा सिंह ठाकुर (तस्वीर-ANI) संसद में प्रज्ञा सिंह ठाकुर (तस्वीर-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

  • ससंद में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को बताया देशभक्त
  • साध्वी प्रज्ञा के बयान पर विपक्ष ने BJP और PM को घेरा

भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. इस बार संसद पटल में उन्होंने एक बार फिर नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद से ही उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने उनके इस आपत्तिजनक बयान पर निशाना साधा है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साध्वी प्रज्ञा का बिना जिक्र किए हुए ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि आज देश की संसद में खड़े होकर भाजपा की एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया. अब प्रधानमंत्री जी, जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई, से अनुरोध है कि दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं. महात्मा गांधी अमर हैं.

प्रिंयका गांधी के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)  के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. एक ट्वीट में ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि इस सांसद ने संसद में भारत के पहले आतंकी को देशभक्त कहा है. यह शर्मनाक है. बीजेपी ने कल ही संविधान दिवस मनाया है. आज एक आतंकी हमले की आरोपी सांसद ने गोडसे को देशभक्त बताया है. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय कब जवाब देगा. यह गोडसे का भारत है, या गांधी का भारत है.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कहने वाले मोदी जी को अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कतई माफ नहीं करना चाहिए.

एक अन्य ट्वीट में सीएम कमलनाथ ने कहा है कि रदेश तो उन्हें इस बयान के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा. भाजपा से अब यह देश जानना चाहता है कि वो गांधी के साथ खड़े हैं या गोडसे के साथ? उन्हें अब यह स्पष्ट करना चाहिए. यदि वे गांधी जी के साथ हैं तो हत्यारे को महिमामंडित करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अविलंब भाजपा को करनी चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, देश गांधी जयंती का 150वां साल मना रहा है. बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर गांधी के हत्यारे गोडसे को शहीद बताकर महिमामंडन कर रही हैं. गोडसे की सोच के भाजपाइयों ने जो गांधीवादी मुखौटा लगाया था, आज संसद में उतर गया.

Advertisement

ओवैसी का ट्वीट

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि निसंदेह नीतीश कुमार जी की कुख्यात अंतरात्मा आज तृप्त हो गई होगी क्योंकि उनके पूजनीय परम सहयोगी राष्ट्रवादी दल की विख्यात सांसद ने वंदनीय बापू गांधी के हत्यारे, देश के प्रथम आतंकवादी नाथूराम गोडसे को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर सच्चा देशभक्त कहा है.

तेजस्वी यादव का ट्वीट

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर प्रधानमंत्री और बीजेपी से सवाल किया है. संजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री जी कृपया सामने आइए, गांधी जी के हत्यारे गोडसे को प्रज्ञा ठाकुर देशभक्त बता रही हैं. क्या आप इससे सहमत हैं? आपने कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं करूंगा. अब अपनी पार्टी से इसको निकालिए.

क्या है साध्वी का विवादित बयान?

दरअसल भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद पटल में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. बुधवार को लोकसभा में एक डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये बयान दिया. दरअसल, लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर डीएमके सांसद ए राजा अपनी राय रख रहे थे. इस दौरान ए राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र किया जिसमें गोडसे ने कहा कि था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था.

Advertisement

जब ए राजा बोल ही रहे थे उसी समय प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में दखल देते हुए कहा कि आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं. उनके इस बयान के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया. हालांकि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल जीवीएल नरसिम्हा राव ने आजतक से कहा कि प्रज्ञा ठाकुर पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. बयान पर विवाद बढ़ने के बाद जब प्रज्ञा सिंह ठाकुर से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं कल जवाब दूंगी. हालांकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि वे क्रांतिकारी उधम सिंह के बारे में बात कर रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement