Advertisement

नोटबंदी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- ब्लैक मनी के खिलाफ मोदी का ये बोल्ड फैसला

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो देश हित में है. अभी लोगों को इससे दिक्कत हो रही है, क्योंकि कैश फ्लो कम हो गया है. लेकिन आगे जाकर इसके नतीजे अच्छे ही निकलेंगे. हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी. पीएम मोदी ने देश हित में ये फैसला लिया है, कुछ दिन कि दिक्कतों के लिए उन्हें दोषी या जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

केंद्र सरकार के हर मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार का खुलकर समर्थन किया है. कालेधन को खत्म करने के लिए पुराने नोट बंद करने के सरकार के फैसले को शत्रुघ्न सिन्हा ने सही करार दिया. उन्होंने कहा, 'कालेधन को रोकने के लिए पीएम मोदी ने सही वक्त पर सही फैसला लिया है. मोदी का ये कदम कालेधन के खिलाफ उठाया गया एक साहस और बुद्धिमानी से लिया गया कदम है.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो देश हित में है. अभी लोगों को इससे दिक्कत हो रही है, क्योंकि कैश फ्लो कम हो गया है. लेकिन आगे जाकर इसके नतीजे अच्छे ही निकलेंगे. हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी. पीएम मोदी ने देश हित में ये फैसला लिया है, कुछ दिन कि दिक्कतों के लिए उन्हें दोषी या जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है.

बता दें, शुक्रवार को नोटबंदी का 10वां दिन है. 10 दिन बाद भी हालात जस के तस हैं. कैश के लिए बेहाल लोग बैंकों और एटीएम के बाहर घंटों लाइन लगाने को मजबूर हैं. नोटबंदी के फैसले पर सरकार को विपक्ष के हमले का शिकार भी होना पड़ रहा है.

सरकार के एक ताजा फैसले के अनुसार अब आपको पेट्रोल पंप से तेल ही नहीं कैश भी मिलेगा. नए आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये प्राप्त निकाल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement