Advertisement

वरुण बोले- गॉडफादर के बिना राजनीति में जगह मुश्किल, गांधी नाम के कारण बना MP

वरुण गांधी ने कहा कि कई प्रतिभाशाली युवा राजनीति से जुड़ नहीं पा रहे हैं और जगह नहीं बना पा रहे हैं क्योंकि उनके पास प्रभावशाली पिता या गॉडफादर नहीं है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपने नाम में गांधी जुड़े होने से राजनीतिक फायदा होने की बात कही है. एक सेमिनार में वरुण ने कहा कि 'गांधी' उपनाम की वजह से उनको कम उम्र में दो बार लोकसभा का सदस्य बनने में मदद मिली. गौरतलब है कि इससे पहले भी वरुण ने इस बात को कई बार कहा है.

Advertisement

वरुण बोले कि प्रभावशाली पिता या गॉडफादर के बिना राजनीति में जगह बनाना मुश्किल है. उन्होंने कहा, मैं आपके पास आया हूं और आप हमें सुन रहे हैं. लेकिन तथ्य यह है कि मेरे नाम में अगर गांधी नहीं होता तो मैं दो बार सांसद नहीं बनता और आप मुझे सुनने के लिए यहां नहीं आते.

वरुण गांधी ने कहा कि कई प्रतिभाशाली युवा राजनीति से जुड़ नहीं पा रहे हैं और जगह नहीं बना पा रहे हैं क्योंकि उनके पास प्रभावशाली पिता या गॉडफादर नहीं है.

आपको बता दें कि वरुण गांधी को लेकर हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि वरुण गांधी कांग्रेस के साथ जुड़ सकते हैं. आगरा के कई स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मानें तो वरुण को बीजेपी में उनके कद के मुताबिक इज्जत नहीं मिली है. पार्टी में उन्हें नजरअंदाज किया गया है, उनमें मुख्यमंत्री बनने की क्षमता थी. हालांकि, वरुण कांग्रेस में जाएंगे ऐसा कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.

Advertisement

इंडिया टुडे से खास बात करते हुए मुस्लिम नेता हाजी जमीलुद्दीन का कहना है कि बीजेपी में वरुण को नजरअंदाज किया गया है, बीजेपी में पीएम मोदी के अलावा और किसी को अपनी बात कहने का हक नहीं है. फिर भी वरुण ने लगातार अपनी बात को रखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई समर्थकों ने यूपी सीएम के लिए वरुण का नाम आगे करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement