Advertisement

योगी आदित्यनाथ के भड़काऊ बोल, कहा- जब ढांचा गिराने से नहीं रोक सके, तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा

आदित्यनाथ ने कैराना के मामले पर दुख प्रकट करते हुए कहा, 'हिंदू कब तक पलायन करेगा और वह जाएगा कहां? पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदुओं को भगाया गया. तब किसी ने असहिष्णुता की बात नहीं की. तब किसी ने कोई पुरस्कार वापस नहीं किया.'

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव की आहट पाते ही नेताओं के सुर बदलने लगे हैं. बीजेपी भले ही लगातार यह कह रही हो कि वह राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं बनाएगी, लेकिन पार्टी सांसद योगी आदित्यनाथ ने यूपी के बस्ती में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने भड़काऊ अंदाज में कहा कि जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका, तो भला मंदिर बनाने से कौन रोकेगा.

Advertisement

रविवार को रामकथा के अयोजन में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को धमकी भरे अंदाज में कहा, 'भगवान राम के मंदिर को बनने से कोई नहीं रोक सकता है. जब ढांचा ढहाने से कोई नहीं रोक पाया तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा. छह दिसंबर को कार सेवकों ने ढांचा ढहाने के बाद ईट का एक-एक टुकड़ा अपने साथ लेकर चले गए और अपने हिसाब से उसका इस्तेमाल किया.'

मदर टेरेसा पर फिर हमला
बीजेपी सांसद यही नहीं रुके. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में भारत रत्न मदर टेरेसा को लेकर भी टिप्पणी की. आदित्यनाथ ने कहा, 'मदर टेरेसा धर्मांतरण करवाती थी. आज भी सेवा के नाम पर धर्मांतरण जारी है. टेरेसा के लोग भारत का इसाईकरण करने का काम करते हैं. देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इन इसाईयों ने किस तरह से खतरनाक स्थ‍िति पैदा कर रखी है, इसे देखना है तो झारखंड, अरूणाचल, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय जाइए.'

Advertisement

'कैराना मामले पर किसी ने पुरस्कार क्यों नहीं लौटाया?'
आदित्यनाथ ने कैराना के मामले पर दुख प्रकट करते हुए कहा, 'हिंदू कब तक पलायन करेगा और वह जाएगा कहां? पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदुओं को भगाया गया. तब किसी ने असहिष्णुता की बात नहीं की. तब किसी ने कोई पुरस्कार वापस नहीं किया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement