
क्या वसुंधरा राजे अपने काम को बता नहीं पाई हैं और वसुंधरा राजे को अभी अपने किए हुए काम को बताना नहीं आता है? कुछ इसी तरह का तंज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वसुंधरा राजे पर जयपुर दौरे में किया.
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मुझे रिसीव करने एयरपोर्ट पर आई थीं तब मैंने उनसे कहा कि आपने काम कम नहीं किया है बल्कि 5 साल काम ही काम किया है लेकिन आप उस काम को बता नहीं पाईं हैं. इसके आगे कहा कि अभी कुछ देर पहले वसुंधरा राजे भाषण दे रही थीं और जाने क्या-क्या लंबा-लंबा गोल-गोल बताए जा रही थीं मगर सीधे-सीधे मैं बताता हूं कि वसुंधरा राजे ने क्या-क्या काम किया है.
वसुंधरा बोलीं मीडिया कहती थी बीजेपी को कोई पूछने वाला नहीं
जिस तरह का माहौल राजस्थान में चुनाव में है कहीं न कहीं बीजेपी के मन में एक डर सता रहा है. वसुंधरा राजे की बातों में खुद भी ये बातें झलकी. वसुंधरा राजे ने भाषण की शुरुआत में कहा कि इसी साल के जनवरी में मीडिया में कहा जा रहा था कि राजस्थान में बीजेपी को कोई पूछने वाला नहीं है लेकिन अब वही लोग कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे थोड़ी सी और मेहनत करें तो राजस्थान में बीजेपी की वापसी हो सकती है.
बीजेपी का दुपट्टा लगाए भाजपा कार्यकर्ता छात्र बने
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज युवा रीं बात कार्यक्रम में जयपुर आए थे जहां पर उन्होंने युवाओं से परिचर्चा रखी थी. अमित शाह का यह कार्यक्रम युवाओं से बातचीत करने का था लेकिन जिस तरह से कार्यक्रम हुआ उसे लग रहा था कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए आए हैं. युवाओं के सवाल पूछने के नाम पर जगह-जगह बीजेपी का दुपट्टा लगाए भाजपा कार्यकर्ता छात्र बनकर कर ऐसे ही सवाल पूछ रहे थे जिसका जवाब देने में अमित शाह को मजा आए.