Advertisement

अमरावती की निर्दलीय सांसद बोलीं- महाराष्ट्र में बने बीजेपी-एनसीपी सरकार

महाराष्ट्र का सियासी नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने कहा कि राज्य में बीजेपी और एनसीपी मिलकर सरकार बनाए.

महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

  •  सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे NCP प्रमुख शरद पवार
  • इस मीटिंग के बाद ठोस फैसला लिए जाने के आसार हैं

महाराष्ट्र का सियासी नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने की कवायद में जुटे हैं. वहीं सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने कहा कि राज्य में बीजेपी और एनसीपी मिलकर सरकार बनाए. आजतक से खास बातचीत में राणा ने यह बात कही. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में एनसीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बने और ऐसा ही होगा.

Advertisement

इधर, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर खींचतान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इस मुलाकात से पहले मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. अब शिवसेना और बीजेपी को अपना रास्ता तय करना है.

सरकार बनाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे यहां नहीं रहते हैं, वो मुंबई में रहते हैं. मैं आज सोनिया गांधी से शाम 5 बजे मिल रहा हूं. आज की बैठक में शिवसेना को समर्थन देने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और शरद पवार की मीटिंग में महाराष्ट्र में ठोस फैसला लिए जाने के आसार हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने NCP की तारीफ की

250वें सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रुकावटों की बजाय संवाद का रास्ता चुनें, एनसीपी-बीजेडी की विशेषता है कि दोनों ने तय किया है कि वो लोग वेल में नहीं जाएंगे.’

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी राजनीतिक दलों को सीखना होगा कि ये नियम का पालन करने के बावजूद भी इनके विकास में कोई कमी आई है, हमारी पार्टी को भी ये सीखना चाहिए. हमें इन पार्टियों का धन्यवाद करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement