Advertisement

BJP ने धारा 370 को रद्द करने की मांग नहीं की, बोले जनरल वीके सिंह

विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह ने शनिवार को कहा कि बीजेपी हमेशा जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर पुनर्विचार करने की मांग करती रही है.

विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 15 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमेशा जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर पुनर्विचार करने की मांग करती रही है. पार्टी ने कभी भी इसे रद्द करने या इसमें संशोधन की मांग नहीं की. सिंह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा का चुनावी मुद्दा विकास था न कि अनुच्छेद 370.' धारा 370 मामले में केंद्र को SC का नोटिस

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अनुच्छेद 370 का जिक्र कहीं किया गया, क्योंकि लोग इसके बारे में पूछते रहे हैं. मुझे लगता है कि पार्टी ने यह कहा है कि हमें देश के उन सभी मुद्दों पर विचार करने की जरूरत है, जो अनावश्यक रूप से समस्या खड़ी करता है. बस इतनी सी ही बात है.'

वीके सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने कभी भी अनुच्छेद 370 को हटाने की बात नहीं की. इसने न ही इसमें कभी संशोधन की बात की. किसी ने यह बात नहीं की.'

सिंह ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को भेजे संदेश में कहा कि वे केंद्र सरकार से बातचीत के लिए आगे आएं.

उन्होंने कहा, 'हमें किसी से परहेज नहीं है, कोई भी हमसे मिल सकता है. इसमें कोई समस्या नहीं है. अगर किसी को कोई समस्या है तो वह आकर मिल सकता है, अगर आप हमें अपनी समस्या नहीं बताएंगे, तो हमें कैसे इसके बारे में पता चलेगा?'

Advertisement

सिंह ने कहा, 'यह वार्ता दोनों तरफ से होनी चाहिए. यह सिर्फ एकतरफा नहीं हो सकता. तब इसे अलग तरीके से देखा जाता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement