नए मुख्यालय के उद्घाटन पर BJP कार्यकर्ताओं को NAMO मंत्र, पढ़ें बड़ी बातें

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा समेत कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे. PM ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और नया मंत्र भी दिया. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की कुछ बड़ी बातें...

Advertisement
FILE PHOTO FILE PHOTO

अशोक सिंघल / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया. बीजेपी का मुख्यालय अब 11 अशोक रोड से बदलकर 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पहुंच गया है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा समेत कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे. PM ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और नया मंत्र भी दिया. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की कुछ बड़ी बातें...

Advertisement

- अमित भाई और उनकी पूरी टीम को बधाई, कार्यालय समय सीमा में कार्यालय का निर्माण और सपना जो देखा था उसके अनुरूप बना, उसकी भव्यता सबकुछ तैयार है.

- ये काम बजट की व्यवस्था से नहीं एक सपना, और कार्य करने वालों के समूह और टीम स्प्रिट से काम करने की वजह से ये काम पूरा हुआ है.

- भारत में राजनीतिक दल बनाना मुश्किल काम नहीं, बहुदलीय व्यवस्था हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. आज भी देश में कई राजनीतिक दल हैं, जिनकी विचारधाराएं अलग हैं. सभी राजनीतिक दलों के तरीके अपने-अपने हैं.

- अभी भी हमारे देश मे लोकतांत्रिक दलों की रचना कार्यशैली पर बहुत कुछ होना जरूरी है.

- जब जनसंघ की शुरुआत हुई तो जनसंघ को जनसमर्थन मिलना बाकी था लेकिन संगठन का विस्तार होने लगा था.

Advertisement

- जिन आदर्शों और विचार को लेकर आगे बढ़े उससे हटे नहीं, आज़ादी के बाद जो भी आंदोलन हुआ बीजेपी ने योगदान दिया.

- राष्ट्रभक्ति के रंग से रंगी हुई है हमारी पार्टी.

- सोचने से लेकर कार्य को लागू करने में लोकतंत्र, ये लोकतांत्रिक संस्कार बहुत काम का जो हमें सिखाया जाता है.

- एनडीए की सरकार में वाजपेयी जी के समय क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चलने की वजह हमारे सोच और कार्यशैली में लोकतंत्र का होना

- ये ईंट पत्थर से बनी इमारत नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की उम्मीद, मेहनत का नतीजा है.

- ये 4 दीवारों के कार्यालय हमारी कर्म भूमि होगी लेकिन भारत की सीमा हमारा कार्य क्षेत्र हो यही सोच कर काम करना होगा

- पार्टी कार्यकर्ता इसे सिर्फ बीजेपी का नहीं अपना कार्यालय मान कर चलें.

- ये किसी व्यक्ति विशेष के सपने को पूरा करने के लिए कार्यालय नहीं ये देश के समस्त लोगों के सपने को पूरा करने वाला है.  

कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सभी को संबोधित किया. शाह ने दावा किया कि ये दुनिया की किसी भी राजनीतिक दल का सबसे बड़ा ऑफिस है. पढ़ें शाह के भाषण की बड़ी बातें...

- किसी भी जिले में कार्यक्रम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा इस कार्यालय में उपलब्ध है.

Advertisement

- 694 जिलों में से 635 जिलों में पार्टी कार्यालय बनाने का काम जारी जिसका संकल्प 2015 में लाया गया था.

- मोदी जी ने लक्ष्य रखा है नए भारत का जिसे कार्यकर्ता पूरा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement