Advertisement

पीडीपी की बैठकः कठुआ पर दो BJP मंत्रियों के इस्तीफे ने बचा लिया गठबंधन

इसके बाद भी ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि इस मामले को लेकर दोनों दलों के रिश्ते पर आंच आ सकती है, लेकिन दो बीजेपी मंत्रियों के इस्तीफे ने इस गठबंधन को बचा लिया. शनिवार को पीडीपी की बैठक में कठुआ केस से लेकर घाटी के हालात पर चर्चा की गई.

सीएम महबूबा मुफ्ती सीएम महबूबा मुफ्ती
सुरभि गुप्ता
  • श्रीनगर,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के गैंगरेप और हत्या मामले में आरोपियों को बचाने के लिए किए गए प्रदर्शन पर दो बीजेपी नेताओं के रुख से राज्य की गठबंधन सरकार पर तमाम सवाल उठ रहे थे. हालांकि बीजेपी नेताओं ने सफाई दी थी कि वे सिर्फ प्रदर्शनकारियों को ये भरोसा दिला रहे थे कि किसी भी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा.

Advertisement

इसके बाद भी ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि इस मामले को लेकर दोनों दलों के रिश्ते पर आंच आ सकती है, लेकिन दो बीजेपी मंत्रियों के इस्तीफे ने इस गठबंधन को बचा लिया. शनिवार को पीडीपी की बैठक में कठुआ केस से लेकर घाटी के हालात पर चर्चा की गई.

घाटी के हालात पर चिंतित सीएम महबूबा

जम्मू-कश्मीर में दो बीजेपी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद राज्य की गठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर बैठक के दौरान सीएम महबूबा मुफ्ती ने घाटी में शांति बनाए रखने और युवा असंतोष का भी जिक्र किया. मुफ्ती ने कहा कि अगर घाटी के युवाओं के गुस्से और असंतोष को दूर नहीं किया गया, तो कई समस्याएं आ सकती हैं.

सीएम महबूबा ने कहा कि बीते कुछ साल में युवाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. राजनीतिक दलों को कश्मीर के इस संकट का उपाय करना होगा, नहीं तो हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं.

Advertisement

बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर चर्चा

वहीं कठुआ गैंगरेप और मर्डर मामले में आरोपियों को बचाने के लिए किए गए प्रदर्शन के बाद हुए हंगामे पर बीजेपी के दो मंत्रियों के इस्तीफे को इस बैठक में गठबंधन पर विश्वास बहाली का कदम बताया गया.

पीडीपी ने कहा कि अगर इसी तरह दोनों दलों के बीच विश्वास रहा, तो इस गठबंधन का कोई विकल्प नहीं होगा. PDP की बैठक में कई पार्टी नेताओं ने अपनी बात रखी, जिसमें महबूबा के भाई और मंत्री तसादुक मुफ्ती भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के अंत की बात कही थी.

राम माधव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी प्रभारी राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि मुफ्ती सरकार को इस्तीफा सौंपने वाले बीजेपी नेता सिर्फ नासमझी के दोषी हैं. इसी के साथ बीजेपी ने कठुआ केस की त्वरित जांच का भी दावा किया. राम माधव ने बताया कि बीजेपी के दोनों नेता सिर्फ ये स्पष्ट करना चाह रहे थे कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा.

पीडीपी ने जताई ये उम्मीद

पीडीपी की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता और मंत्री नईम अख्तर ने कहा कि पार्टी ने कठुआ केस की पीड़िता के लिए पूरे देश से मिले समर्थन और एकजुटता की सराहना करते हुए उम्मीद की है कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक विवादों के हल में भी ऐसा ही समर्थन मिलेगा.

Advertisement

मंत्री ने कहा, 'जिस तरह से इस देश के लोगों ने कठुआ की पीड़ित बच्ची के लिए आवाज बुलंद की, इसके लिए पीडीपी आभारी है. हम घाटी के युवाओं के लिए और कश्मीर के बाकी मसलों पर भी इसी तरह के समर्थन की आशा करते हैं.'

महबूबा बोलीं- भारत की सभ्यता को जीवित रखना होगा

बैठक में सीएम महबूबा ने कहा, 'असहिष्णुता और नफरत देश के बुनियादी मूल्यों और बहुलतावाद पर आघात है. भारत की एक समग्र संस्कृति है, जिसमें किसी का भी वर्चस्व नहीं है. हमें इस सभ्यता को जीवित रखना होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement