Advertisement

केजरीवाल को घर में ही घेरेगी बीजेपी, रणनीति की तैयार

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को घेरने की बनाई रणनीति, केजरीवाल की स्टाइल में काम में अड़ंगा डालने के लिए केजरीवाल को ही जिम्मेदार ठहराने की बनाई योजना.

बीजेपी बनाम केजरीवाल बीजेपी बनाम केजरीवाल
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

वैसे तो दिल्ली की बदहाली का ठीकरा आम आदमी पार्टी एमसीडी और बीजेपी पर फोड़ती रही है लेकिन बीजेपी अब उसे इसी पैतरे में घेरने की कोशिश में जुट गई है. दिल्ली प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज तिवारी एमसीडी को ही केन्द्र में रख कर अरविंद केजरीवाल को घेरने का प्लान तैयार किया है. बीजेपी की नजर अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले एमसीडी चुनाव पर है. ऐसे में बीजेपी को जनता के समक्ष हिसाब देना होगा कि दिल्ली की भलाई के लिए उन्होंने क्या किया. गौरतलब है कि दिल्ली के मोहल्ले, सड़कों और नालियों की सफाई एमसीडी के जिम्मे है. ऐसे में लोग बीजेपी से इसकी शिकायत भी करेंगे. इसके लिए बीजेपी ने केजरीवाल स्टाइल में जवाब देने की रणनीति तैयार की है.

Advertisement

बीजेपी अरविंद केजरीवाल के एमसीडी को कमजोर करने का देगी हवाला
बीजेपी आने वाले दिनों में एमसीडी चुनावों के मद्देनजर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. इसमें उनका मुख्य फोकस इस बात पर होगा कि जनता को समझाया जाए कि केजरीवाल ने किस तरह एमसीडी को कमजोर किया है. इसकी एक बानगी मनोज तिवारी के पार्टी संगठन में किए गए व्यापक बदलाव के बाद ही नजर आ गई. नए जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद पार्टी हाईकमान ने पहला काम इन नेताओं को यही दिया है कि वो एमसीडी की कमजोरी के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराएं.

अधिकारों का छीनना और काम में अड़ंगे को जनता के बीच ले जाएं
एमसीडी के भीतर फंड की कमी, अधिकारों को छीना जाना और एमसीडी के कामों में अड़ंगा डालने वाली घटनाओं को प्रमुखता से जनता के बीच ले जाया जाए. सफाई कर्मचारियों की सैलरी का मुद्दा हो या फिर डेंगू, चिकनगुनिया रोकने के लिए फंड जारी करने का मामला. यही नहीं अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में एमसीडी के जरिए काम कराने पर रोक का मुद्दा भी जनता को समझाने का काम संगठन में नियुक्त किए जा रहे नए लोगों को दिया गया है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर दिल्ली का विकास ठप करने के आरोप लगाए
मनोज तिवारी कहते हैं कि केजरीवाल की सत्ता में दिल्ली का विकास ठप पड़ गया है. केजरीवाल हर नाकामी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि जो काम उन्हें करने चाहिए वो भी नहीं हो पाए है. उनके अनुसार इसका खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है. उनका मानना है कि केंद्र के साथ टकराव की राजनीति की वजह दिल्ली का विकास प्रभावित हुआ है.

विपक्ष के नेता ने भी लगाए कई आरोप
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने तीनों एमसीडी को राजनीतिक वजहों से कमजोर करने का काम किया है, ताकि जनता के बीच बीजेपी की सत्ता वाली एमसीडी की छवि खराब हो. जानबूझकर फंड रोकना, आर्थिक तौर पर कमजोर कर देना इसी का एक उदाहरण है. वे जनता को बताएंगे कि कैसे उनकी गली मोहल्ले में होने वाला काम दिल्ली सरकार के अडंगे की वजह से नहीं हो पा रहा है.

इन आरोपों की फेहरिश्त को देखते हुए तो इस बात का साफ-साफ आभास होता है कि केजरीवाल आरोपों का जवाब बीजेपी ने अब उसी स्टाइल में तैयार कर लिया है. जिस तरह केजरीवाल दिल्ली के साथ भेदभाव और काम नहीं करने देने के लिेए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते आए हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement