
दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी बनने का दावा करने वाली BJP ने अब जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. इसके बाद वे पंजाब व उत्तराखंड जाएंगे.
जनसंपर्क अभियान शुरू करने से पहले अमित शाह ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के वक्त पार्टी महासचिव रामलाल भी मौजूद थे.
31 जुलाई तक चलेगा अभियान
जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों से मिलेंगे और पार्टी की विचारधारा पर बात करेंगे. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा.
'BJP के सदस्यों की संख्या 10 करोड़ 43 लाख'
बीजेपी ने गुरुवार को दावा किया कि पार्टी सदस्यों की संख्या करीब 10.5 करोड़ हो गई है और यह दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि बीजेपी करीब 10.5 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हम इस बारे में खुश हैं.’ शाह ने इस लक्ष्य को हासिल करने का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की कठोर मेहनत को दिया.