Advertisement

राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह पहुंचे गुजरात

सोमवार को रक्षाबंधन हैं. लिहाजा अमित शाह अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाएंगे. इसके साथ ही वह राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी विधायकों को संबोधित भी करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

राज्यसभा चुनाव के लिए आठ तारीख को वोट डाले जाने हैं. इससे पहले रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वधानी और गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा के साथ राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक की.

मालूम हो कि सोमवार को रक्षाबंधन हैं. लिहाजा अमित शाह अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाएंगे. इसके साथ ही वह राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी विधायकों को संबोधित भी करेंगे. राज्यसभा चुनाव को लेकर इन दिनों गुजरात में काफी घमासान चल रही है.

Advertisement

बीजेपी के तीन उम्मीदवारों को जिताने के लिए अमित शाह रणनीति बना रहे हैं. राज्यसभा की एक सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है. कांग्रेस जहां अपने विधायकों को सुरक्षा मुहैया करवाने के नाम पर बंगलुरु के रिसॉर्ट में रखा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement