Advertisement

अमित शाह ने ऐसे दिया सवालों के बाउंसर का जवाब

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर अमित शाह मीडिया से मुखातिब हुई तो पत्रकारों ने यूपी चुनाव और घोषणा पत्र से जुड़े अहम मसलों पर उनसे तीखे सवाल पूछे.

अमित शाह अमित शाह
अमित कुमार दुबे/बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर अमित शाह मीडिया से मुखातिब हुई तो पत्रकारों ने यूपी चुनाव और घोषणा पत्र से जुड़े अहम मसलों पर उनसे तीखे सवाल पूछे. पढ़ें इन सवालों पर क्या रहे शाह के जवाबः-

1-लैपटॉप की घोषणा अखिलेश की नकल?
जवाब-अखिलेश ने जाति विशेष को लैपटॉप दिए लेकिन हम किसी की जाति और धर्म नहीं देखेंगे. साथ ही लैपटॉप के साथ 1 जीबी डेटा भी देंगे.

Advertisement

2-यूपी के लड़के बनाम बाहरी मोदी?
जवाब-दो लड़के हैं. एक ने प्रदेश को लूटा और दूसरे ने देश को, दोनों मिलकर फिर से प्रदेश को लूटना चाहते हैं लेकिन प्रदेश की जनता दोनों को बाहर करेगी.

3-स्लॉटर हाउस बंद करेंगे तो पिंक रिवोलूशन कैसे होगा?
जवाब-यूपी में सरकार बनी तो हर तरह का यांत्रिक कत्लखाना हम बंद कराएंगे. जहां तक पिंक रिवोलूशन की बात है तो हमने सरकार बनने के बाद एक पैसा सब्सिडी इसपर नहीं बढ़ाई है.

4-किसी भी मुस्लिम को टिकट क्यों नहीं?
जवाब-टिकट जीतने की क्षमता के आधार पर दिया जाता है. जब हमारे मुस्लिम कैंडिडेट के जीतने की स्थिति आएगी तो हम उन्हें भी टिकट देंगे.

5-राम मंदिर संवैधानिक प्रक्रिया से बनाएंगे का मतलब?
जवाब-ये मामला कोर्ट में चल रहा है. परसों ही तारीख थी. यही एक संवैधानिक प्रक्रिया है. कोई और तरीका हो तो आप बताइए.

Advertisement

6-यूपी चुनाव में मुकाबला किस पार्टी से है?
जवाब-अब किसी से मुकाबला नहीं. हम सरकार बनाने के लिए निकल गए हैं.

7-अपने नेताओं को छोड़ बाहरियों को टिकट दिया?
जवाब-हमारी पार्टी का काम हमपर छोड़ दो. हम कभी आपसे कहते हैं कि आपको क्या लिखना है और क्या नहीं. आप आएंगे तो आपको भी टिकट दे देंगे.

8-तीन तलाक पर रायशुमारी क्यों कराएंगे?
जवाब-हम समान नागरिक संहिता की बात करते हैं लेकिन तीन तलाक का मुद्दा कोर्ट में है. यूपी सरकार इसमें पार्टी नहीं है लेकिन हम मुस्लिम महिलाओं से रायशुमारी के बाद पार्टी बनेंगे.

9- राम मंदिर मुद्दा होगा या विकास?
जवाब-राममंदिर और विकास अलग-अलग मुद्दा नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement