Advertisement

अमित शाह का दावा- चीन से भी बेहतर है हमारी GDP, कल से 15 दिन तक मनाएंगे विकास पर्व

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि देश के 200 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. युवा सम्मेलन और कॉन्फ्रेंस होंगी. इसके लिए 30 टीमें बनाई गई हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
ब्रजेश मिश्र/संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष ने इसके सेलिब्रेशन को लेकर शुक्रवार को रणनीति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दो साल में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की राह में आगे बढ़ाया है. यूपीए ने भारत के विकास की गाथा को खत्म कर दिया था, जिसे मोदी ने उबारा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दो साल का जश्न 'विकास पर्व' के नाम से मनाया जाएगा. शनिवार से 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के  दौरान पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री सरकार के दो साल के कामकाज को जनता के बीच रखेंगे. बीजेपी की जहां भी सरकारें रही हैं, विधायक, सांसद रहे हैं वहां पार्टी ने जनता को कामकाज का हिसाब दिया है. यह पार्टी की परंपरा रही है.

200 जगहों पर होंगे कार्यक्रम
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि देश के 200 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. युवा सम्मेलन और कॉन्फ्रेंस होंगी. इसके लिए 30 टीमें बनाई गई हैं. सभी सांसद और विधायक जनता से संपर्क करेंगे. विकास पर्व के जरिए जनसंपर्क का बड़ा अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'दो साल में हमारी सरकार ने जो कुछ किया है उसके आधार पर पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मुझे यह कहने में झिझक नहीं है कि देश को एक बेहतरीन सरकार मिली है.' मोदी सरकार ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना के जरिए देश के गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है.

Advertisement

अर्थव्यवस्था को उबारा
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देशी की जीडीपी को चीन से बेहतर स्थिति में ला दिया है. जो अर्थव्यवस्था यूपीए सरकार के समय दम तोड़ रही थी उसमें मोदी सरकार ने जान फूंकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement