Advertisement

अमित शाह ने टाले उन्नाव-कठुआ रेप कांड पर सवाल, बोले- रोड पर बात नहीं

इन मुद्दों को लेकर कर्नाटक दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से आजतक ने सवाल पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली. अमित शाह ने सिर्फ इतना कहा कि रोड पर बात नहीं.

BJP अध्यक्ष अमित शाह BJP अध्यक्ष अमित शाह
मोहित ग्रोवर/धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

उन्नाव और कठुआ गैंगरेप की घटनाओं के कारण भारतीय जनता पार्टी इस समय बैकफुट पर है. देश भर में दोनों मामलों में इंसाफ को लेकर लगातार आवाज़ उठ रही है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है. इन मुद्दों को लेकर कर्नाटक दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से आजतक ने सवाल पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली. अमित शाह ने सिर्फ इतना कहा कि रोड पर बात नहीं.

Advertisement

आपको बता दें कि अमित शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दो दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर थे. इस दौरान हुबली में उन्होंने मोदी सरकार के विपक्ष के खिलाफ किए जा रहे उपवास और धरने में भी हिस्सा लिया. लेकिन इन सवालों पर उन्होंने कुछ नहीं किया. हालांकि, शाह ने यहां पर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

योगी ने भी टाल दिया सवाल

अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पूछे गए सवाल को टाल दिया है. यूपी सीएम योगी आज ललितपुर दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वहां पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. योगी यहां पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी की.

राहुल पर हमला करने से नहीं चूके

Advertisement

हुबली में अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के पास इस समय सिर्फ कर्नाटक की बड़ा राज्य बचा है अगर वो यहां पर भी हार जाते हैं तो सिर्फ पुड्डुचेरी ही बचेगा. कर्नाटक कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार का एटीएम है. अगर वे यहां हारे तो उनका एटीएम भी बंद हो जाएगा.

सही दिशा में काम कर रही राज्य सरकार- नकवी

वहीं उन्नाव रेप केस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. पुलिस पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार सही दिशा में काम कर रही है. गुनहगार कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा.

उन्नाव केस से उठे कई तरह के सवाल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई गैंगरेप की घटना और उसके बाद पीड़िता के पिता की मौत ने हर किसी को झंकझोर दिया है. इस मामले में बीजेपी के ही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लगातार उठ रहे सवालों और दबाव के बाद पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की लेकिन अभी भी वो आज़ाद घूम रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार आरोपी विधायक को बचाने के आरोप लग रहे हैं. जब आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर से सरेंडर के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी वह उसका ही पालन करेंगे.  

Advertisement

कठुआ मामले पर भी बवाल

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 वर्षीय बच्ची आसिफा के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में इंसाफ को लेकर कई सेलेब्रिटी भी ट्वीट कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड 60 साल के सांझी राम का नाम है. इसके अलावा जिन आरोपियों के नाम शामिल हैं उनमें कुछ हिंदू एकता मंच से जुड़े हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement