Advertisement

पटना: लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे BJP अध्यक्ष अमित शाह

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिन की पटना यात्रा पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ गुरुवार को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति हो गई, जब वह एक लिफ्ट में फंस गए. शाह करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे, जबकि बाद में उन्हें स-कुशल बाहर निकाल लिया गया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
aajtak.in
  • पटना,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिन की पटना यात्रा पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ गुरुवार को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति हो गई, जब वह एक लिफ्ट में फंस गए. शाह करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे, जबकि बाद में उन्हें स-कुशल बाहर निकाल लिया गया.

घटना पटना के स्टेट गेस्ट हाउस की है. बताया जाता है कि देर शाम अमित शाह जैसे ही लिफ्ट में सवार हुए कुछ तकनीकी कारणों से लिफ्ट बंद हो गया. बाद में करीब आधे घंटे के बाद लिफ्ट का परिचालन फिर से शुरू हुआ और शाह को लिफ्ट से निकाला गया.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली में इसी तरह लिफ्ट में फंस गए थे. राजनाथ सिंह 9 अप्रैल को सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए वसंत कुंज पहुंचे थे. वह करीब पांच मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे थे. जबकि बाद में राजनाथ सिंह और सीआपीएफ महानिदेशक समेत चार लोगों को लिफ्ट की छत के जरिए बाहर निकाला गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement