Advertisement

तमिलनाडु में बोले अमित शाह- सही वक्त पर गठबंधन का ऐलान, देंगे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार

रैली में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की स्थापना के वक्त से ही पार्टी की नीति है कि हर राज्य का गौरव, वहां की भाषा का सम्मान हो और यही हमारी संस्कृति भी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साझीदारी से जब सूबे में सरकार बनेगी तो तमिल भाषा राज्य की सीमाएं लांघकर देश में जानी-पढ़ी जाने लगेगी. 

रैली को संबोधित करते अमित शाह रैली को संबोधित करते अमित शाह
अनुग्रह मिश्र
  • चेन्नई,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं के समर्थन से बने शक्ति और महाशक्ति केंद्र के सदस्यों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के गठन के बाद तमिलनाडु के विकास में तेजी आई है और हमारी सरकार ने 4 साल में राज्य के लिए वो कर दिखाया जो 70 साल से नहीं हुआ था.  

Advertisement

तमिल गौरव की करेंगे रक्षा

अमित शाह ने कहा कि तमिल गौरव के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तमिल भाषा, तमिल गौरव के लिए जितनी प्रतिबद्ध है उतना कोई पार्टी नहीं है. शाह ने कहा कि जो लोग तमिल गौरव की दुहाई देने हैं उनके शासन में तमिल भाषा में रेलवे की टिकट नहीं मिलती थी लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद रेलवे की टिकट तमिल भाषा में मिलना शुरू हुई है.

रैली में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की स्थापना के वक्त से ही पार्टी की नीति है कि हर राज्य का गौरव, वहां की भाषा का सम्मान हो और यही हमारी संस्कृति भी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साझीदारी से जब सूबे में सरकार बनेगी तो तमिल भाषा राज्य की सीमाएं लांघकर देश में जानी-पढ़ी जाने लगेगी.  

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने यहां की जनता से जीवन में आशा की किरण लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया इसी के फलस्वरूप बीजेपी बढ़ते-बढ़ते 19 राज्यों में सरकार बना सकी है. शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग 11 करोड़ सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के महान कार्यकर्ता हैं.

राज्य का विकास प्राथमिकता

अमित शाह ने कहा कि हमारे 330 सांसद, 1700 से विधायक, सबसे ज्यादा मेयर बीजेपी के ही हैं और हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तमिलनाडु के विकास को देश में प्राथमिकता देने का काम किया है. उन्होंने विरोधियों से कहा कि मोदी सरकार ने 4 साल में वो कर दिखाया जो 70 साल के शासन में किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किया.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग के तहत तमिलनाडु को 94 हजार करोड़ रुपया दिया गया था जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में आए 14वें वित्त आयोग में यह पैसा बढ़ाकर 1.99 लाख करोड़ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मोनो रेल से लेकर हमारी सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात देने का काम किया है.

Advertisement

सही वक्त पर गठबंधन

कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए शाह ने कहा कि अक्टूबर में होनी वाली पीएम मोदी की रैली के लिए सवा लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तमिलनाडु की जनता के लिए होने वाला है. शाह ने कहा कि सही वक्त पर बीजेपी गठबंधन की घोषना करेगी, लेकिन उससे पहले यह जरूर तय करेंगे कि आने वाली सरकार भ्रष्टाचार न कर पाए और कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से चल सके. शाह ने कहा कि हम ऐसी सरकार खड़ी करेंगे जो देश की तरह तमिलनाडु में भी एक साफ-सुथरी सरकार देने का काम कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement