Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने वाले बयान पर BJP ने केजरीवाल को घेरा, पूछा- क्या सेना पर भरोसा नहीं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है. राजनीति अपनी जगह है. पाकिस्तान की बात पर एक सीएम सबूत मांग रहे हैं. आज केजरीवाल पाकिस्तान के अखबार की हेडलाइन हैं. उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है.'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल के बयान पर अब बीजेपी ने वार किया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'क्या अरविंद केजरीवाल सेना की कार्रवाई पर भरोसा करते हैं, अगर हां तो वे पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा पर भरोसा क्यों कर रहे हैं.'

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है. राजनीति अपनी जगह है. पाकिस्तान की बात पर एक सीएम सबूत मांग रहे हैं. आज केजरीवाल पाकिस्तान के अखबार की हेडलाइन हैं. उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है.'

Advertisement

हालांकि रविशंकर प्रसाद ने इससे पहले यह भी कहा कि 'केजरीवाल जी ने पीएम को सैल्यूट किया, इसके लिए उनका धन्यवाद.' बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को सबूत दिखाने के लिए कहा था.

AAP नेता आशुतोष ने किया पलटवार
रवि शंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट किया कि 'मैं यह देखकर हैरान हूं कि रवि शंकर प्रसाद पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का खुलासा करने की बजाय अरविंद केजरीवाल से सवाल कर रहे हैं. यह बीजेपी के विचारों के दिवालियापन को दिखाता है.'

आशुतोष ने 'आज तक' से कहा कि रविशंकर प्रसाद काबिल आदमी हैं. उन्हें अरविंद केजरीवाल का वीडियो देखना चाहिए. हमने भारतीय सेना को सैल्यूट किया है, अरविंद जी ने भी. सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी राजनीति कर रही है. पाकिस्तान भारतीय सेना का अपमान कर रहा है. सरकार उसे बेनकाब करे. साक्षी महाराज के बयान पर आशुतोष ने कहा कि नाथूराम गोडसे को भगवान बनाने वाले साक्षी महाराज को मीडिया गंभीरता से न ले.

Advertisement

'हाफिज सईद की तरह केजरीवाल PAK के हीरो'
इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी केजरीवाल को घेरा. 'आज तक' बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान की बोली बोल रहे हैं. पूरा देश पक्ष-विपक्ष तमाम लोग भारत के साथ हैं. देश के साथ है. मगर केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने के बयान से उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठ रहा है.' साक्षी महाराज का कहना है कि जिस तरह से हाफिज सईद पाकिस्तान का हीरो है, उसी तरह से अरविंद केजरीवाल भी वहां के हीरो हो गया.

बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल शायद पाकिस्तान से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जैसे उल्लू को दिन में दिखाई नहीं देता. अरविंद केजरीवाल को भी उसी ढंग से दिखाई नहीं दे रहा है कि भारत ने कितना बड़ा काम कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement