Advertisement

केरल में कार्यकर्ताओं की हत्या पर BJP भड़की, दिल्ली में CPM दफ्तर पर किया प्रदर्शन

केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हमलों पर गुस्सा दिल्ली में दिखा. दिल्ली बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ता केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों और हाल ही में हुई हत्याओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. दिल्ली बीजेपी दफ्तर से निकले कार्यकर्ताओं ने गोल मार्केट में सीपीएम के मुख्यालय पर हल्ला बोल दिया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले से नाराज है पार्टी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले से नाराज है पार्टी
मोनिका शर्मा/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हमलों पर गुस्सा दिल्ली में दिखा. दिल्ली बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ता केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों और हाल ही में हुई हत्याओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. दिल्ली बीजेपी दफ्तर से निकले कार्यकर्ताओं ने गोल मार्केट में सीपीएम के मुख्यालय पर हल्ला बोल दिया.

केरल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता हाथों में केरल सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे और सीपीएम दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन की अगुआई बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका
हालांक सीपीएम दफ्तर के बाहर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर दिया.

बीजेपी ने सीपीएम को ललकारा
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि केरल में सीपीएम की सरकार के संरक्षण में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. केरल में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सीपीएम के नेता बौखला गए हैं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ गए हैं. कार्यकर्ताओं को राजनीतिक दुश्मनी के तहत मौत के घाट उतारा जा रहा है, लेकिन अगर ये सब नहीं रुका तो बीजेपी भी ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार है. सीपीएम को ये भी पता होना चाहिए कि उनकी सरकार तो सिर्फ केरल में है, हमारी देश के तमाम राज्यों में सरकारें है और हम भी बदला लेना जानते हैं.

Advertisement

'बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तुरंत हमले रोके सरकार'
प्रदर्शन में शामिल दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि लड़ाई विचारधारा की है, लेकिन सीपीएम के लोग इसे हिंसक रूप दे रहे हैं. पहली बार नहीं है जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई हो, हम चेतावनी देना चाहते हैं कि केरल सरकार तुरंत इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाए और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करे, नहीं तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे.

बीजेपी के कार्यकर्ता हिरासत में
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीपीएम दफ्तर की ओर जाने की कोशिश तो, पुलिस ने बल प्रयोग कर रोक दिया. साथ ही श्याम जाजू, सतीश उपाध्याय समेत तमाम बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement