Advertisement

यूपी में 'गंदी बात' पर राजनीति तेज, बीएसपी के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल

शनिवार को लखनऊ में दयाशंकर सिंह के परिवार के साथ बीजेपी खुलकर सामने आई और बीएसपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

लखनऊ में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन लखनऊ में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
अमित कुमार दुबे/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बीजेपी के पूर्व यूपी उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह के द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर अपशब्द कहने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को लखनऊ में दयाशंकर सिंह के परिवार के साथ बीजेपी खुलकर सामने आई और बीएसपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने और उसके बदले में धरने के दौरान बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से दयाशंकर की बेटी और बहन के बारे में अशोभनीय नारेबाजी को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है.

Advertisement

नसीमुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बीजेपी इस मामले में बीएसपी के खिलाफ 'बेटी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में ' के तहत यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने मांग किया कि अगर मायावती के मन में थोड़ा भी स्त्री की गरिमा के प्रति सम्मान हो तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी को नेता विधान परिषद से बर्खास्त और पार्टी के महासचिव पद से निष्कासित करें. उन्होंने कहा कि अगर नसीमुद्दीन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बीजेपी 'बेटी के सम्मान' में संघर्ष करने के लिए मैदान में उतरेगी.

बीजेपी का बीएसपी पर पलटवार
दरअसल बीजेपी ने मायावती पर पलटवार करने का फैसला किया है. हालांकि मायावती के खिलाफ अपशब्द कहने पर दयाशंकर को बीजेपी ने 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. केशव ने कहा कि 28 जुलाई को बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा लखनऊ में महिलाओं का एक बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है. साथ ही 6 और 7 अगस्त को झांसी में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी करेगी.

Advertisement

माया समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
इससे पहले शुक्रवार को दयाशंकर की मां तेतरा देवी ने मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और मेवालाल के खिलाफ शिकायत दी थी. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 153-ए, 504, 505 और 509 के तहत साजिश रचने, धमकी देने और सामाजिक विद्वेष का केस दर्ज किया है.

15 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन 70 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. केशव ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा बूथ स्तर तक जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव विकास के घोर विरोधी हैं. उन्होंने लगातार विकास में बाधा डालने का काम किया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वांचल के विकास के ताले को तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement