Advertisement

MP: बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा- 10 दिन में क्यों नही हुआ किसानों का कर्ज माफ?

MP BJP attacks Congress on farm loan waiver मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार से पूछा है कि चुनाव से पहले सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसान कर्जमाफी के वादे को पूरा करने की बात कही है. बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में सरकार बने 25 दिन से ज्‍यादा हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस ने अब तक अपना वादा नहीं निभाया है.    

पूर्व सीएम शिवराज सिंह(फाइल फोटो) पूर्व सीएम शिवराज सिंह(फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भाेपाल,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफी का ऐलान कर चुकी कांग्रेस सरकार के इस वादे को बीजेपी धोखा बता रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार से इधर-उधर की बात छोड़ कर सीधे किसानों के खाते में पैसा डालने की बात कही है.

बीजेपी का कहना है कि अनुपूरक बजट में महज पांच हजार करोड़ रुपए किसानों के लिए रखा गया है. जबकि, कर्ज माफी के लिए सरकार को कम-से-कम 50 हजार करोड़ रुपए रखा जाना चाहिए था.

Advertisement

गुरुवार को विधानसभा में बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ क्यों नही हुआ? पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तो 25 दिन हो गए हैं, लेकिन प्रदेश के किसानों का एक रुपया भी कर्ज माफ नही हुआ है.

शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में 50 लाख से ज्यादा किसानों का कर्जा माफ होना है. जिसमें करीब 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, लेकिन अनुपूरक बजट में सिर्फ 5 हजार करोड़ का बजट रखा गया है. शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार ने साल 2018 में इससे ज्यादा यानी 5,200 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के रूप में बांट दिए थे.

शिवराज ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इसका प्रचार ज्यादा हो रहा है. जबकि, कर्ज किन किसानों का कब माफ होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार अलग-अलग रंगों के फॉर्म भरवाने जा रही है, जो कि पूरी प्रक्रिया को जटिल बनाएगा और किसानों के कर्जमाफी में देरी होगी. इसलिए बैंकों से कर्ज ले चुके किसानों की जानकारी लेकर इधर-उधर की बात छोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा डाला जाना चाहिए.

हालांकि सीएम कमलनाथ का कहना है कि किसानों का कर्ज माफ होगा और आगामी एक महीने में किसानों को कर्ज से राहत मिल जाएगी. कमलनाथ ने कहा कि 15 जनवरी से किसानों को कर्ज माफी का आवेदन देना शुरू कर दिया जाएगा और 22 फरवरी से पैसा उनके खाते में डालना शुरू कर दिया जाएगा.

कांग्रेस सरकार के मंत्रियों की माने तो बीजेपी महज अफवाह फैलाने का काम करती है. किसानों का कर्ज क्रमवार माफ किया जाएगा और इसमें जितना खर्च आएगा उस हिसाब से बजट में दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement