Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब बन गई मुस्लिम राष्ट्रीय कांग्रेस: BJP

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस का नाम मुस्लिम राष्ट्रीय कांग्रेस होना चाहिए. वह हर फैसला मुस्लिमों से पूछकर करती है.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (ट्विटर) बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • हिंदुओं को गाली देने का काम कर रही कांग्रेसः पात्रा
  • 'कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर ही सरकार बनाती है'

कांग्रेस अब मुस्लिम राष्ट्रीय कांग्रेस बन गई है. यह आरोप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने लगाया. दिल्ली में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं मुस्लिम राष्ट्रीय कांग्रेस कहना चाहिए.

संबित पात्रा ने जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस हर फैसला मुस्लिमों से पूछकर करती है. सरकार भी मुस्लिमों से पूछकर बनाती है. कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

Advertisement

भ्रम का माहौल बना रहा विपक्षः पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां सीएए और एनपीआर को लेकर देश में भ्रम का माहौल बना रही हैं. इसमें खासतौर पर कांग्रेस पार्टी है. इस प्रोटेस्ट की आड़ पर उन्होंने हिंदुओं को गाली देने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले अशोक चव्हाण ने एक सभा में कहा था कि हमने मुसलमान भाइयों के कहने पर महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाई है. मुस्लिमों का कहना था कि बीजेपी हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है, इसलिए हमने शिवसेना के साथ सरकार बनाई.

संबित पात्रा ने कहा कि इसका एक ही निचोड़ है कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर ही सरकार बनाती है, किसी और धर्म के लोगों को ध्यान में रखकर नहीं.

अकबरुद्दीन औवेसी को भी घेरा

अकबरुद्दीन औवेसी के बयान पर घेरते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कल अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा कि मुसलमानों ने 800 वर्ष तक इस मुल्क में हुक्मरानी और जांबाजी की है. मेरे आबा और जात ने इस मुल्क को कुतुबमीनार, चार मिनार, जामा मस्जिद दिया है. लाल किला भी मेरे आबा और दादा ने बनाया, तेरे बाप ने क्या बनाया है? ये सवाल किससे था?

Advertisement
पात्रा ने कहा कि हमारे दादा-परदादा ने इस देश को सहिष्णु, विराट, क्षमतावान, गरीमावान बनाया और आप लोग ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 17 मई 2017 यूथ कांग्रेस के एक नेता केरल में गाय की हत्या करते हैं और सार्वजनिक रूप से गौ मांस की भक्षण करते हैं. 2016-17 में राहुल गांधी जेएनयू जाते हैं और वहां देश विरोधी नारे लगते हैं. 16 मई 2017 को कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम की तुलना तीन तलाक और हलाला से करते हैं.

मुसलमानों की पार्टी कांग्रेसः पात्रा

राहुल गांधी को घेरते हुए संबित पात्रा ने कहा कि 11 जुलाई 2018 को राहुल गांधी ने साफ कहा कि हां कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है. 9 जुलाई 2018 को कांग्रेस के जेड ए खान कहते हैं कि देश के हर जिले में शरिया कोर्ट की वकालत होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें--- कांग्रेस ने उठाए DSP देवेंद्र सिंह पर सवाल, तो बीजेपी ने खेला 'पाकिस्तान कार्ड'

संबित पात्रा यहीं नहां रुके और उन्होंने कई अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2008 में समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हिंदू आंतकवाद पर उंगली उठाई. 2006 में मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. तो वहीं 2004 में सोनिया गांधी ने कांची कामकोटि के शंकराचार्य को गिरफ्तार कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement