Advertisement

राहुल की ताजपोशी पर BJP का तंज- अब 'Pidi' को सलाम करने के लिए तैयार रहें कांग्रेसी

ट्वीट में उन्होंने राहुल को बधाई देते हुए तंज किया और लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने 'निश्चित' चुनाव पर राहुल गांधी को बधाई. अब, न तो 'पुरानी पीढ़ी' और न ही 'नई पीढ़ी' मायने रखती है.'

नामांकन भरने के दौरान राहुल गांधी नामांकन भरने के दौरान राहुल गांधी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरते ही भारतीय जनता पार्टी ने उन पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने एक बार फिर राहुल गांधी के Pidi को लेकर राहुल पर तंज कसा है.

बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी के नामांकन के बाद एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने राहुल को बधाई देते हुए तंज किया और लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने 'निश्चित' चुनाव पर राहुल गांधी को बधाई. अब, न तो 'पुरानी पीढ़ी' और न ही 'नई पीढ़ी' मायने रखती है, राहुल की पसंदीदा 'पिधी' केवल मायने रखती है.'

Advertisement

इससे आगे उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेसियों पर भी तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस के दोस्तों, 'पिधी' को सलाम करने के लिए तैयार हो जाओ.'

दरअसल, राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार के वक्त से काफी एक्टिव हो गए हैं. वो लगातार बीजेपी और नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी अध्यक्ष पर ट्विटर के माध्यम से सवाल उठा रहे हैं. राहुल ने जब शायराना अंदाज में अचानक ट्वीट करने शुरू किए तो हर तरफ ये चर्चा होने लगी कि उनका ट्विटर हैंडल कौन संभाल रहा है.

इस सवाल के जवाब में राहुल ने एक दिन ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में Pidi नाम के पपी को नमस्ते कहने के लिए प्रेरित करते हुए सुनाई दे रहे थे. जिसे लेकर राहुल गांधी को काफी ट्रोल भी किया गया था. जिसके बाद अब जब राहुल को पार्टी कमान सौंपने की आधिकारिक प्रक्रिया पूरी हो गई, बीजेपी ने एक बार पिडी को लेकर ये टिप्पणी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement