Advertisement

यूपी में बनेगी BJP की सरकार, राहुल-अखिलेश मजबूरी में साथ: स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश में धुआंधार प्रचार के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ 'आज तक' ने खास बातचीत की, जिसमें स्मृति ने ना सिर्फ राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना साधा बल्कि अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पर भी तीखे हमले बोले.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
रीमा पाराशर/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:21 AM IST

उत्तर प्रदेश में धुआंधार प्रचार के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ 'आज तक' ने खास बातचीत की, जिसमें स्मृति ने ना सिर्फ राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना साधा बल्कि अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पर भी तीखे हमले बोले. स्मृति ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहूमत के साथ यूपी की सत्ता में आने वाली है. मुख्यमंत्री कौन होगा यह पार्टी संगठन तय करेगा. पेश है स्मृति ईरानी से बातचीत के कुछ खास अंश.

Advertisement

ठीक नहीं अमेठी के हालात
कांग्रेस पार्टी को शीला दीक्षित के उठाए मैच्यूरिटी के मुद्दे पर खुद चिंतन करना चाहिए क्योंकि उनका अपना मामला है. कांग्रेस में एक परिवार के दो व्यक्तियों को लेकर खींचतान है. पता नहीं क्यों कांग्रेस उस नेता को लेकर मंथन कर रही है, जो मुख्यधारा में भी नहीं है. मेरे मुताबिक राजनीति में व्यक्तिगत हमला नहीं होना चाहिए क्योंकि जनता मुद्दों पर निर्णय लेती है. कांग्रेस के पास सवालों के जवाब नहीं हैं. अमेठी के नाम पर कांग्रेस वर्षों से दुहाई देती रही, लेकिन अब तक अपनी राजनीतिक विरासत वाले इलाके के हालात ठीक नहीं कर पाई. क्या इसका जवाब उसके पास है.

डिंपल यादव को बहस की चुनौती
डिंपल यादव ने मुझ पर जो कमेंट किया वह उनकी अपनी बौखलाहट का नतीजा है. डिंपल यादव अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं. उनके ससुर खुद पहलवान रह चुके हैं. क्या किसी दूसरी क्षेत्र से राजनीति में आने पर हमें सम्मान नहीं मिलना चाहिए. मैं डिंपल यादव को चुनौती देती हुं कि वह किसी भी मुद्दे पर मुझसे जहां चाहे बहस के लिए आ जाए मैं तैयार हूं.

Advertisement

अखिलेश ने पूरा नहीं किया बिजली का वादा
अखिलेश यादव लैपटॉप की बात करते हैं, लेकिन लैपटॉप चलाने के लिए भी बिजली की जरूरत होती है. अखिलेश ने 24 घंटे बिजली का वादा किया था, वह बताएं कि उनका वादा कितना पूरा हुआ. मैंने वाराणसी के लोगों से पूछा कि बिजली मिलती है तो लोगों ने कहा- 'नहीं मिलती.' वाराणसी में मुलायम सिंह यादव ने 14 साल पहले पुल का शिलान्यास किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने जो कहा है पूरे प्रमाण के आधार पर कहा है.

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर जो हमला किया वह यह सोचकर किया था कि बीजेपी भी बोलेगी कि उनकी मां कहां से आती है, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं बोला तो उनका हथियार फेल हो गया. राहुल गांधी बार-बार आरएसएस का नाम इसलिए लेते हैं ताकि हम उन पर हमला करें और वह खुद को विक्टिम बताएं यह कार्ड पुराना हो गया है.

ज्यादा दिन नहीं चलेगी सपा-कांग्रेस की दोस्ती
अखिलेश यादव को इस बात का डर है कि कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर वह बीजेपी के सवालों के जवाब नहीं दे पाते, इसलिए प्रधानमंत्री पर ऐसे बयान दे रहे हैं. अखिलेश यादव के मन में राहुल गांधी के लिए कोई सम्मान नहीं है क्योंकि दोस्ती बराबरी की होती है और वह बार-बार कह चुके हैं कि कांग्रेस से दोस्ती मजबूरी में की गई है, यह ज्यादा दिन नहीं चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement