Advertisement

PM को अपशब्द कहने पर BJP ने कहा- 'लालू के DNA में ही गाली-गलौज'

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के डीएनए में ही गाली-गलौज है और उत्तर प्रदेश के चुनावों में जनता वोट के माध्यम से लालू को जवाब देगी.

बीजेपी नेता सुशील मोदी बीजेपी नेता सुशील मोदी
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के चुनावी सभाओं में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, इसको लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के डीएनए में ही गाली-गलौज है और उत्तर प्रदेश के चुनावों में जनता वोट के माध्यम से लालू को जवाब देगी.

Advertisement

सस्ती लोकप्रियता में विश्वास
मोदी ने कहा कि लालू की संस्कृति में हमेशा से ही गाली-गलौज और लोगों को अपमानित करना रहा है. मोदी का मानना था कि लालू गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में विश्वास रखते हैं.

जैसा को तैसा जवाब दे रहे हैं लालू
इससे पहले लालू प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर अपनी दलील रखी. लालू का मानना था कि जिस तरीके से भाजपा नेताओं ने अपनी भाषा से गंदगी फैलाई है, उसी गंदगी को साफ करने के लिए ही उन्हें भी वैसी ही भाषा का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

बीजेपी ने फैलाई भाषा की गंदगी
ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए लालू ने कहा की कीचड़ को साफ करने के लिए कीचड़ में उतरना ही पड़ता है और बीजेपी ने जो भाषा की गंदगी फैलाई है, अगर उस को रगड़- रगड़ के साफ नहीं करेंगे तो यह लोग और कीचड़ फैलाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement