Advertisement

दो एकड़ जमीन में बनेगा BJP का नया हाईटेक ऑफिस, ये होंगी खूबियां

18 अगस्त को भूमि पूजन के दौरान बीजेपी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य, सभी पूर्व अध्यक्ष, बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्री, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

अशोक रोड स्थि‍त बीजेपी दफ्तर अशोक रोड स्थि‍त बीजेपी दफ्तर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब से दो साल बाद केंद्र की सत्तासीन पार्टी बीजेपी के दफ्तर का पता बदलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 18 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के प्लॉट नंबर- 6 पर नए दफ्तर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुभ मुहूर्त पर होगा.

Advertisement

इस दौरान बीजेपी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य, सभी पूर्व अध्यक्ष, बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्री, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. सूत्र बताते हैं कि पार्टी का नया दफ्तर 2018 में बनकर तैयार हो जाएगा. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधामनंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर पार्टी का दफ्तर 11 अशोक रोड से 6 दीन दयाल मार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा.

तीन ब्लॉक में होंगे 4 बड़े ऑडिटोरियम
बीजेपी का यह नया दफ्तर 2 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार होगा. इस नए दफ्तर में 3 ब्लॉक बनाए जाएंगे. जिसमें दो ब्लॉक 3 मंजिला होंगे और एक ब्लॉक 7 मंजिला होगा. बीजेपी के इस नए दफ्तर में 4 ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे. इनमें एक ऑडिटोरियम 450 सीट का, दूसरा ऑडिटोरियम 150 सीट का, तीसरा ऑडिटोरियम 100 सीट का और सबसे छोटा ऑडिटोरियम और कॉन्फ्रेंस रूम 50 सीटों की क्षमता वाला होगा.

Advertisement

100 कमरें, 500 कारों के लिए पार्किंग
तीनों ब्लॉक में एक-एक बीस सीटों के कांफ्रेंस रूम भी होंगे. बीजेपी के नए दफ्तर में लगभग 100 कमरे बनाए जाएंगे. हर कमरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सहित सभी हाईटेक सुविधा उपलब्ध होंगी. दफ्तर में नेता लोकसभा और नेता राज्यसभा का भी कमरा रहेगा. इस दफ्तर में एक साथ 500 कारों की पार्किंग भी बनाई जाएगी.

लाइब्रेरी में 4 हजार ई-बुक
नए दफ्तर की लाइब्रेरी में 4 हजार से ज्यादा ई-बुक कंप्यूटर में अपलोड की जाएगी और उसके साथ लगभग 5000 बुक लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए भी उपलब्ध होंगी. ये किताबें अलग-अलग विचारधारा के लेखकों के द्वारा लिखी हुई होंगी.

सोलर पावर और शीशे की डिजिटल दीवार
बीजेपी के नए दफ्तर में ईको फ्रेंडली रखा जाएगा और वहां ग्रीनरी का खास खयाल होगा. बिजली बचाने के लिए पूरे दफ्तर में सोलर पावर सिस्टम लगाया जाएगा. दफ्तर में इंटीरियर डिजाइन के समय इंडियन कल्चर का भी ध्यान रखा जाएगा. नए दफ्तर की सबसे बड़ी बात ये है कि सात मंजिला ब्लॉक में एक दीवार शीशे की होगी, जो रात के समय डिजिटल दीवार में तब्दील हो जाएगी. तय समय के मुताबिक, इस डिजिटल दीवार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष लाल कृष्ण अडवाणी और वर्तमान में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के तस्वीरें बदल-बदलकर दिखाई देंगी.

Advertisement

1981 में अलॉट किया गया था अशोक रोड दफ्तर
वर्तमान में 11 अशोक रोड का दफ्तर बीजेपी को 1981 अलॉट किया गया था. उसके बाद जैसे-जैसे बीजेपी की जरूरत बढ़ती गई पार्टी ने अपने दफ्तर का का साइज भी बढ़ना शुरू कर दिया. पहले 9 अशोक रोड और 11A अशोक रोड पर बने बंगलो को अपनी पार्टी के सांसदो के नाम पर समय-समय पर अलॉट करवा कर दफ्तर के लिए उपयोग में लिया. 11 अशोक रोड से पहले जनता पार्टी से अलग होने के बाद पार्टी 10 राजेंद्र प्रसाद रोड से चलता रहा. लगभग डेढ़ साल 11 अशोक रोड पर पार्टी दफ्तर मिला था.

समय-समय पर किए गए बड़े बदलाव
वर्तमान बीजेपी दफ्तर में समय-समय पर प्रमोद महाजन की अगुवाई में कई बदलाव किए गए थे. लेकिन सबसे बड़ा बदलाव तब किया गया, जब नितिन गडकरी बीजेपी के अध्यक्ष बने. 2011 में उन्होंने पूरे दफ्तर में पुराने निर्माण को तोड़कर नए भवन का निर्माण करवाया था. नए भवन निर्माण के साथ-साथ गडकरी ने 200 सीटों का एक हाईटेक ऑडिटोरियम भी बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement