Advertisement

गुजरात: शहरी क्षेत्रों में BJP का बढ़िया प्रदर्शन, कांग्रेस की स्थिति सुधरी

बीजेपी गुजरात के शहरी क्षेत्रों में पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीट नहीं जीत सकी, लेकिन इस बार भी बड़ी कामयाबी हासिल करनेे में सफल रही. कांग्रेस ने भी इन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

चुनाव प्रचार का एक दृश्य चुनाव प्रचार का एक दृश्य
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कांटे की टक्कर दी और बड़े अंतर से जीत हासिल नहीं करने दिया. 22 साल से सत्तारुढ़ बीजेपी ने एक बार फिर शहरी क्षेत्रों में बढ़िया प्रदर्शन किया, जबकि कांग्रेस ने ग्रामीण इलाकों में बेहतर प्रदर्शन करती दिखी. इस बार चुनाव में दोनों पार्टियों का खाता शहरी क्षेत्रों से खुला था. बीजेपी को पहली जीत शहरी क्षेत्र से ही मिली और एलिसब्रिज से राकेश शाह ने जीतकर खाता खोला था.

Advertisement

2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शहरी क्षेत्रों में जबर्दस्त कामयाबी मिली थी. केंद्रीय गुजरात जिसमें अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर के क्षेत्र आते हैं. यहां बीजेपी की पकड़ मजबूत है और यहां पर 61 में से 43 सीटों पर जीत या बढ़त हासिल कर रखी है, जो पिछले चुनाव से 6 सीट ज्यादा है.

वडोदरा में कांग्रेस का खाता खुला

केंद्रीय गुजरात में 55 शहरी सीट थी जिसमें भाजपा को 55 में जीत मिली, जो 2012 की तुलना में 4 सीट कम है, बाकी 11 सीट कांग्रेस के खाते में गईं. पिछली बार उसे 7 सीट ही मिली थीं. 127 अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस ने बढ़िया प्रदर्शन किया. इस इलाकों से कांग्रेस को 68 पर जीत मिली जबकि भाजपा को महज 55 सीटों पर कामयाबी मिली.

Advertisement

सूरत क्षेत्र में 16 सीटों में से बीजेपी को 15 कामयाबी मिली. यहां की ही कामयाबी ने उसे लगातार छठी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ किया. शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस ने इस बार कुछ सुधार किया है. 2012 के चुनाव के दौरान अहमदाबाद क्षेत्र में कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसके खाते में 6 सीटें आईं. वहीं 2015 में वडोदरा में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था जबकि इस बार 2 सीट पर कब्जा जमा लिया.

शहरी क्षेत्र से आए कुछ बड़े परिणाम

राजकोट (वेस्ट): मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पाटीदार बहुल क्षेत्र से चुनाव जीत गए.

एलिस ब्रिजः बीजेपी के राकेशभाई जसवंतलाल शाह 92,000 से ज्यादा मतों से विजयी.

मणिनगरः बीजेपी के सुरेश पटेल जीते, आठवीं बार मिली जीतमोदी यहीं से लड़ते थे चुनाव.

दरियापुरः अहमदाबाद के मुस्लिमबहुल क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी शेख 6,187 मतों से जीते.

नारायणपुराः बीजेपी के जमनादास कौशिकभाई पटेल ने कांग्रेस के नितिनभाई पटेल को 59 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराकर बड़ी जीत हासिल की.

निकोलः बीजेपी के जगदीश पंचाल फिर से चुनाव जीत गए.

नरोदाः बीजेपी के बलराम खूबचंद थवाणी भी चुनाव जीत गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement